in

‘मालिक’ बन राजकुमार राव ने दी बॉलीवुड-हॉलीवुड दोनों को मात, आमिर भी नहीं कर पाए ऐसा Latest Entertainment News

‘मालिक’ बन राजकुमार राव ने दी बॉलीवुड-हॉलीवुड दोनों को मात, आमिर भी नहीं कर पाए ऐसा Latest Entertainment News

[ad_1]

राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ को ऐसे समय में रिलीज किया गया है जब थिएटर्स में पहले से ही कई बड़ी फिल्में मौजूद थीं. जैसे ‘सितारे जमीन पर’, F1 और ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’. इतनी बड़ी फिल्मों के बीच जब ‘मालिक’ रिलीज हुई तो एक और बड़ी फिल्म ‘सुपरमैन’ साथ में ही रिलीज कर दी गई.

साफ है कि फिल्म के लिए आसान नहीं था बॉक्स ऑफिस पर जादू चलाना. इसके बावजूद इस फिल्म ने न सिर्फ जादू चलाया बल्कि राजकुमार राव को उन एक्टर्स की लिस्ट में खड़ा कर दिया जो आते ही किसी भी बड़ी फिल्म को पछाड़ सकते हैं. फिल्म का कलेक्शन इस बात का सबूत भी है.

‘मालिक’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैक्निल्क के मुताबिक, राजकुमार राव की फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 3.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरा दिन आते ही फिल्म के कलेक्शन में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ और ये बढ़कर 5.25 करोड़ रुपये पहुंच गया.

तीसरे दिन 7:20 बजे तक 3.6 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए फिल्म ने टोटल 12.6 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इनमें बदलाव हो सकता है.

‘सितारे जमीन पर’, F1 और ‘सुपरमैन’ पर भी भारी पड़ी ‘मालिक’

  • राजकुमार राव की फिल्म ने आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को पिछले दो दिनों के कलेक्शन में पछाड़ा, जो 90 लाख और 2.5 करोड़ रही. इसके अलावा, इसने F1 और ‘जुरासिक वर्ल्ड’ के पिछले दो दिनों के कलेक्शन को भी पीछे कर दिया है.
  • F1 ने पिछले दो दिनों में 3.25 और 2.11 करोड़ कमाए, वो भी सभी भाषाओं में मिलाकर. हिंदी में इसकी कमाई तो और भी कम रही.
  • ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ की बात करें तो इसने पिछले दो दिनों में ओवरऑल तो ‘मालिक’ से ज्यादा कमाए, लेकिन हिंदी वर्जन की कमाई सिर्फ 1.2 करोड़ और 3 करोड़ ही रही.
  • अब बात करें साथ में रिलीज हुई ‘सुपरमैन’ की तो इसने पिछले 2 दिनों में हर फिल्म से ज्यादा कमाई की, लेकिन हिंदी वर्जन में इसकी भी कमाई सिर्फ 1.35 करोड़ और 1.85 करोड़ रही. जबकि इन्हीं दो दिनों में ‘मालिक’ ने 3.75 और 5.25 करोड़ कमाए.

जाहिर है फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मौजूद हर फिल्म को पीछे कर दिया है और आज की शुरुआती कमाई देखकर लग रहा है कि कल फाइनल बॉक्स ऑफिस आंकड़े आने के बाद ऐसे ही आंकड़े फिर से दिखने वाले हैं.


‘मालिक’ का बजट और स्टारकास्ट

पुलिकत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में  राजकुमार राव, स्वानंद किरकिरे,सौरभ सचदेवा, प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला और मानुषी छिल्लर जैसे एक्टर्स ने काम किया है. कोईमोई  की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को 54 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है.



[ad_2]
‘मालिक’ बन राजकुमार राव ने दी बॉलीवुड-हॉलीवुड दोनों को मात, आमिर भी नहीं कर पाए ऐसा

A year after Trump’s near-assassination, friends and allies see some signs of a changed man Today World News

A year after Trump’s near-assassination, friends and allies see some signs of a changed man Today World News

India joins bilateral military exercise in Australia  Today World News

India joins bilateral military exercise in Australia Today World News