[ad_1]
Champions Trophy Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मुकाबला खेला गया. जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से मात दी. इस दौरान पाक टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान द्वारा टीम की जीत के लिए इस्तेमाल किया गया टोटका भी काम नहीं आया. सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हुआ. जहां देखा गया कि रिजवान हाथ में तस्बीह लेकर बैठे हुए हैं. तस्बीह मुस्लिम धर्म से जुड़ी एक पवित्र माला है जो आमतौर पर मुस्लिम धार्मिक गुरुओं के हाथों में नजर आती है.
पाकिस्तान की बैटिंग के दौरान वायरल हुआ वीडियो
पाकिस्तान टीम के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. जिसके बाद बाबर आजम और इमाम उल हक की जोड़ी ओपनिंग के लिए मैदान उतरी थी. इस दौरान देखा गया कि रिजवान ड्रेसिंग रुम में तस्बीह लेकर बैठे हुए हैं. जिसके बाद कमेंटेटर आकाश चोपड़ा कहते हैं कि रिजवान कुछ कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि उनके हाथ में आखिर क्या है? इसका जवाब कमेंटेटर और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वहाब रियाज ने दिया. उन्होंने बताया कि यह तस्बीह है. रियाज ने आगे तस्बीह के धार्मिक महत्व के बारे में भी बताया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कोहली के शतक के आगे ढेर हुई पाकिस्तान
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 242 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारत ने इस लक्ष्य को सिर्फ 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस दौरान विराट कोहली ने जबरदस्त नाबाद शतकीय पारी खेली. कोहली ने 111 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 100 रन बनाए. कोहली ने शुरुआत से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबदबा बनाए रखा. कोहली लगातार सिंगल और डबल चुराकर फील्डर्स पर भी दबाव बना रहे थे. उनकी इस जबरदस्त बल्लेबाजी का किसी भी गेंदबाज के पास जवाब नहीं था. कोहली ने इस दौरान चौका लगाकर शतक भी पूरा किया और टीम इंडिया की जीत पर भी मुहर लगा दी.
यह भी पढ़ें-
Watch: बिना मैच खेले छा गए अभिषेक शर्मा, पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने ऐसे पुचकारा; वीडियो वायरल
[ad_2]
माला हाथ में लेकर भारत के खिलाफ मोहम्मद रिजवान कर रहे थे टोटका? फिर भी नहीं आया काम; वीडियो

