in

मालदीव के रक्षा मंत्री आएंगे भारत, डिफेंस समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा – India TV Hindi Today World News

मालदीव के रक्षा मंत्री आएंगे भारत, डिफेंस समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
मालदीव के रक्षा मंत्री घासन मौमून

नई दिल्ली: मालदीव के रक्षा मंत्री घासन मौमून बुधवार को भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आएंगे। मौमून की इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के संबंधों में आए सुधार के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाना है। मौमून राष्ट्रीय राजधानी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। वह कई वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की मांग पर भारत द्वारा अपने सैन्य कर्मियों को मालदीव से वापस बुलाए जाने के करीब आठ माह बाद द्वीपीय देश के मंत्री यहां की यात्रा पर आ रहे हैं। 

गोवा और मुंबई भी जाएंगे मौमून

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आठ जनवरी को नई दिल्ली में मौमून के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसने कहा कि दोनों मंत्री ‘मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण, अभ्यास और रक्षा परियोजनाओं के साथ-साथ रक्षा उपकरणों की आपूर्ति सहित द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेंगे। मंत्रालय ने कहा, ‘‘मालदीव, भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति में विशेष स्थान रखता है। इस नीति का उद्देश्य हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि लाना है।’’ घासन मौमून गोवा और मुंबई भी जाएंगे। 

भारत का प्रमुख समुद्री पड़ोसी है मालदीव

मालदीव, हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसियों में से एक है। हाल के दिनों में मालदीव और भारत के बीच रक्षा सहित समग्र द्विपक्षीय संबंधों में वृद्धि देखी गई है। हालांकि, चीन समर्थक नेता माने जाने वाले मुइज्जू के नवंबर 2023 में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद संबंधों में गंभीर तनाव पैदा हो गया था। शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर, मुइज्जू ने मालदीव से भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने के लिए कहा था। अक्टूबर में मुइज्जू ने दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का संकल्प लिया, जिसके बाद संबंधों में तनाव कम हुआ। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

ट्रंप ने लगाए गंभीर आरोप, बोले ‘सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं बाइडेन’

अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, लाखों घरों की कटी बिजली; 2,400 उड़ानें रद्द

Latest World News



[ad_2]
मालदीव के रक्षा मंत्री आएंगे भारत, डिफेंस समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा – India TV Hindi

SBI ने शुरू की ‘हर घर लखपति स्कीम’:  इसमें हर महीने ₹591 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 लाख, देखें योजना से जुड़ी खास बातें Business News & Hub

SBI ने शुरू की ‘हर घर लखपति स्कीम’: इसमें हर महीने ₹591 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 लाख, देखें योजना से जुड़ी खास बातें Business News & Hub

South Korea investigators seek new warrant to arrest President Yoon Today World News

South Korea investigators seek new warrant to arrest President Yoon Today World News