[ad_1]
Last Updated:
बिग बॉस 19 फिनाले के करीब है. आखिरी 12 दिन बचे हैं. इस हफ्ते सभी घरवाले एविक्शन के लिए नॉमिनेट हैं. इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने दीपक चहर की बहन और फिल्ममेकर मालती चहर के लिए पोस्ट किया है. सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल,दीपक हुड्डा, खलील अहमद और रवि बिश्नोई समेत कई क्रिकेटर्स ने अपने फैंस से मालती को वोट देने की अपील की है.
मुंबई. भारतीय क्रिकेटर दीपक चहर की बहन मालती चहर इस समय ‘बिग बॉस 19’में हैं. वह शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आई थीं. जैसे-जैसे रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले करीब आ रहा है, मालती को भारतीय क्रिकेटरों का समर्थन मिल रहा है, जिन्होंने फैंस से उनके लिए वोट करने की अपील की है. मंगलवार को सुरेश रैना, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, नमन धीर, वेंकटेश अय्यर, उमरान मलिक, दीपक हुड्डा, खलील अहमद और रवि बिश्नोई जैसे क्रिकेटरों ने इंस्टाग्राम पर मालती चहर के लिए वोट अपील की.
क्रिकेटरों ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक जैसा पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा था, “मालती चहर को बिग बॉस के फिनाले में पहुंचाने के लिए वोट करें. हर दिन 99 वोट लगातार 5 दिन तक. वोटिंग लाइन आज रात 10:30 बजे खुलेंगी. वोटिंग शुक्रवार सुबह 10:00 बजे बंद हो जाएगी.” भारतीय क्रिकेटरों के इस मजबूत सर्पोट के बाद देखना दिलचस्प होगा कि क्या मालती फिनाले वीक तक पहुंच पाएंगी और ट्रॉफी जीतेंगी.
Team India Players Come Forward to Support Malti Chahar
As of now, from the Indian Cricket Team – Suresh Raina, Ambati Rayudu, Tilak Verma, Arshdeep Singh, Shivam Dube, Yuzvendra Chahal, Avesh Khan, Naman Dhir, Venkatesh Iyer, Umran Malik, Deepak Hooda, Khaleel Ahmed, Ravi… pic.twitter.com/knnXQBl1YI
[ad_2]
मालती चहर के लिए एकजुट हुई भारतीय क्रिकेट टीम, सुरेश रैना-युजवेंद्र समेत कई खिलाड़ियों ने की वोट देने की अपील

