{“_id”:”68f881ed30f5eab9a00bbcb3″,”slug”:”video-trains-passing-through-rewari-affected-due-to-derailment-of-goods-train-2025-10-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेवाड़ी से होकर गुजर रही ट्रेनें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल पर मथुरा–पलवल रेलखंड के वृंदावन रोड और अझई स्टेशन के बीच मंगलवार देर रात एक मालगाड़ी के अवपथन (पटरी से उतरने) की घटना के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्र में रेल यातायात प्रभावित हो गया। घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कई रेलसेवाओं को रद्द कर दिया है तथा कुछ को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि घटना स्थल पर तकनीकी दल कार्य में जुटा है और ट्रैक को शीघ्र बहाल करने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं।
इनमें गाड़ी संख्या 12909, बान्द्रा टर्मिनस–हज़रत निज़ामुद्दीन रेलसेवा, अब रतलाम–चन्देरिया–अजमेर–फुलेरा–रींगस–रेवाड़ी–दिल्ली मार्ग से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12903, बान्द्रा टर्मिनस–अमृतसर रेलसेवा, भी यही मार्ग अपनाएगी। गाड़ी संख्या 12449, मडगांव–चंडीगढ़ रेलसेवा, अब रतलाम–चन्देरिया–अजमेर–फुलेरा–रींगस–रेवाड़ी–दिल्ली मार्ग से गुजरेगी। गाड़ी संख्या 12904, अमृतसर–बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा, गाज़ियाबाद–नई दिल्ली–रेवाड़ी–अलवर–मथुरा मार्ग से चलेगी। गाड़ी संख्या 12432, हज़रत निज़ामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलसेवा, रेवाड़ी–जयपुर–सवाई माधोपुर मार्ग से संचालित होगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित रेलसेवाओं की अद्यतन स्थिति रेलवे की वेबसाइट, 139 हेल्पलाइन या रेलवे सूचना केंद्र से अवश्य जांच लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
[ad_2]
मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेवाड़ी से होकर गुजर रही ट्रेनें