in

मार्श का शतक, पूरन की तबाही के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर; LSG ने गुजरात को 33 रनों से हराया Today Sports News

मार्श का शतक, पूरन की तबाही के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर; LSG ने गुजरात को 33 रनों से हराया Today Sports News

[ad_1]

GT vs LSG Highlights IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात जायंट्स को 33 रनों से हरा दिया है. इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में गुजरात आखिरी ओवर तक चले मैच में 202 रन ही बना पाई, जिससे उसे 33 रनों की हार मिली. LSG के लिए मिचेल मार्श का शतक (Mitchell Marsh Century) काम आया, वहीं GT के 6 में से चार बल्लेबाजों ने 30 से अधिक स्कोर बनाया.

गुजरात टाइटंस को 236 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में उसे काफी बढ़िया शुरुआत मिली. शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 46 रनों की सलामी साझेदारी हुई, लेकिन पांचवें ओवर में साई सुदर्शन 21 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल भी बढ़िया लय में चल रहे हैं, जिन्होंने जोस बटलर के साथ मिलकर 39 रन जोड़े. बटलर 33 रन बनाकर आउट हुए और उनके 11 रन बाद ही शुभमन गिल भी 20 गेंद में 35 रन बनाकर चलते बने. गुजरात के 3 विकेट 96 के स्कोर पर गिर गए थे.

यहां से शेरफान रदरफोर्ड और शाहरुख खान के बीच 86 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिससे गुजरात मैच में जीत की ओर आगे बढ़ने लगी थी. गुजरात के लिए जीत आसान लगने लगी थी तभी रदरफोर्ड 38 रन बनाकर आउट हो गए. इस समय तक गुजरात को 23 गेंद में 54 रनों की जरूरत थी. एक समय गुजरात ने 3 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए थे, लेकिन विकेटों का ऐसा पतझड़ शुरू हुआ कि GT के अगले 6 विकेट 20 रनों के भीतर गिर गए.

LSG की दमदार गेंदबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने मिचेल मार्श के शतका और निकोलस पूरन की 56 रनों की तूफानी पारी को बेकार नहीं जाने दिया. विलियम ओ’रूर्के ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और आवेश खान ने 2 विकेट लिए. आयुष बदोनी ने 2, वहीं आकाश सिंह और शहबाज अहमद ने एक-एक विकेट लिया. खासतौर पर डेथ ओवरों में लखनऊ के गेंदबाजों ने खूब कहर बरपाया.

यह भी पढ़ें:

2 भाई दोनों तबाही, मिचेल मार्श ने सेंचुरी ठोक अपने भाई की बराबरी की; IPL में रच डाला इतिहास

[ad_2]
मार्श का शतक, पूरन की तबाही के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर; LSG ने गुजरात को 33 रनों से हराया

Cometh the hour, cometh Bumrah! Today Sports News

Cometh the hour, cometh Bumrah! Today Sports News

PM Kisan Yojana: ई-केवाईसी के बिना खाते में नहीं आएंगे पैसे, यहां जानें आसान तरीका Business News & Hub

PM Kisan Yojana: ई-केवाईसी के बिना खाते में नहीं आएंगे पैसे, यहां जानें आसान तरीका Business News & Hub