in

मार्क जुकरबर्ग के नेकलेस की हो रही नीलामी: ₹34 लाख की बोली लगी, यूनिक काम करने वाले कलाकारों की मदद के लिए दान किया Business News & Hub

मार्क जुकरबर्ग के नेकलेस की हो रही नीलामी:  ₹34 लाख की बोली लगी, यूनिक काम करने वाले कलाकारों की मदद के लिए दान किया Business News & Hub

[ad_1]

वॉशिंगटन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इस चेन को जुकरबर्ग अपने शुरुआती दिनों में पहनते थे।

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग के गोल्ड प्लेटेड नेकलेस की नीलामी हो रही है। यह चेन सोने के वर्मेल से बना 6.5mm का क्यूबन नेकलेस है। नीलामी में इसके लिए अब तक 40 हजार डॉलर (करीब 34 लाख रुपए) से ज्यादा की बोली लग चुकी है।

चेन की नीलामी एक यूनिक फंड रेजिंग स्ट्रैटेजी के तहत किया जा रहा है। इस नीलामी से मिले फंड को इन्फ्लेक्शन ग्रांट्स के अकाउंट में भेजा जाएगा, जो एक परोपकारी पहल है। इस पहले के तहत संस्था मैजिकली वीयर्ड यानी जादुई रूप से अजीब प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाले लोगों को 2000 डॉलर का अनुदान देती है। इन अनुदानों का उद्देश्य क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना है।

अपने शुरुआती दिनों में पहनते थे, बाद में दान कर दी

जुकरबर्ग के इस चेन के पीछे की कहानी लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रही है। इस चेन को जुकरबर्ग अपने शुरुआती दिनों में पहनते थे। बाद में उन्होंने इसे लॉन्ग जर्नी चैरिटी पोकर टूर्नामेंट के बारे में जानने के बाद दान कर दी।

नीलामी जीतने वाले को मार्क जुकरबर्ग वीडियो मैसेज भेजेंगे

नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले के लिए मार्क जुकरबर्ग एक पर्सनल वीडियो मैसेज भेजेंगे। जिसमें इस गोल्ड चेन के ऑथेंटिक होने की गारंटी होगी और वीडियो एक बधाई संदेश के रूप में भी काम करेगा।

दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं मार्क जुकरबर्ग

मार्क जुकरबर्ग दुनिया के चौथे सबसे व्यक्ति हैं। इनकी नेटवर्थ 18.56 लाख करोड़ रुपए है। इस लिस्ट में टॉप पर 31.82 लाख करोड़ रुपए संपत्ति के साथ टेस्ला के CEO इलॉन मस्क हैं। उनके बाद अमेजन के जेफ बेजोस और लैरी एलिशन हैं।

——————————-

ये खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प और जुकरबर्ग की दुश्मनी खत्म करने की कोशिश: कभी जेल भेजने की धमकी दी थी, अब ट्रम्प ने खाने पर घर बुलाया

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से मुलाकात की। जिस जुकरबर्ग को ट्रम्प ने कभी जेल भेजने की धमकी दी थी, उन्हें फ्लोरिडा में अपने रिसॉर्ट मार-ए-लागो में खाने के लिए न्योता दिया था। ट्रम्प दूसरे कार्यकाल के लिए डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किए गए स्टीफन मिलर ने इसकी जानकारी दी।

पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
मार्क जुकरबर्ग के नेकलेस की हो रही नीलामी: ₹34 लाख की बोली लगी, यूनिक काम करने वाले कलाकारों की मदद के लिए दान किया

थ्री व्हीलर ने छह साल की बच्ची को रौंदा:  मोहाली की है घटना, घर के बाहर हुआ हादसा, अस्पताल में हुई मौत – Mohali News Chandigarh News Updates

थ्री व्हीलर ने छह साल की बच्ची को रौंदा: मोहाली की है घटना, घर के बाहर हुआ हादसा, अस्पताल में हुई मौत – Mohali News Chandigarh News Updates

Airtel के करोड़ों यूजर्स की मौज, कंपनी ने लॉन्च किया नया प्लान – India TV Hindi Today Tech News

Airtel के करोड़ों यूजर्स की मौज, कंपनी ने लॉन्च किया नया प्लान – India TV Hindi Today Tech News