in

मार्क कार्नी ने ली ट्रूडो की जगह, कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ – India TV Hindi Today World News

मार्क कार्नी ने ली ट्रूडो की जगह, कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : MARKJCARNEY/X
मार्क कार्नी बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री।

टोरंटो: पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी ने शुक्रवार को कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। मार्क कार्नी (59) ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जगह ली, जिन्होंने जनवरी में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। लिबरल पार्टी द्वारा नया नेता चुने जाने तक ट्रूडो सत्ता में बने रहे। अब वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए व्यापार युद्ध, विलय के खतरे और एक संभावित आम चुनाव के बीच अपने देश को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। उम्मीद है कि मार्क कार्नी आने वाले दिनों या हफ्तों में आम चुनाव की घोषणा कर सकते हैं। 

फ्रांस और ब्रिटेन की करेंगे यात्रा

इस मौके पर प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा, ‘‘हम कभी भी, किसी भी तरह से, अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेंगे। अमेरिका, कनाडा नहीं है। हम मूल रूप से एक अलग देश हैं।’’ मार्क कार्नी ने कहा कि वह आने वाले दिनों में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर से मिलने के लिए दोनों देशों की यात्रा करेंगे। उन्हें दोनों देशों से निमंत्रण मिला है। कनाडा के नए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमें अपने व्यापार भागीदारों में विविधता लानी चाहिए और ऐसा करते हुए अपनी सुरक्षा को मजबूत करना होगा।’’

ट्रंप ने दी चेतावनी

बता दें कि इस साल संभावित चुनाव में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी की हार की संभावना जतायी जा रही थी, लेकिन ट्रंप ने शुल्क के रूप में ‘‘आर्थिक युद्ध’’ की घोषणा कर दी और पूरे देश को 51वें प्रांत के रूप में अमेरिका में मिलाने की चेतावनी दी। अब इन बदले समीकरण के चलते लिबरल पार्टी को चुनाव में बढ़त मिलने के दावे किए जा रहे हैं। ट्रंप ने कनाडा के इस्पात और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है तथा दो अप्रैल से सभी कनाडाई उत्पादों पर भारी शुल्क लगाने की घोषणा की है। 

मंत्रिमंडल ने भी ली शपथ

कार्नी सरकार के नए मंत्रिमंडल को भी शपथ दिलाई गई है। एफ. फिलिप शैम्पेन कनाडा के नए वित्त मंत्री बन गए हैं। मेलानी जोली को विदेश मंत्री के रूप में बरकरार रखा गया है। क्रिस्टिया फ्रीलैंड को परिवहन और आंतरिक व्यापार मंत्री बनाया गया है। फ्रीलैंड पूर्व उप प्रधानमंत्री हैं, जो लिबरल पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में कार्नी से पिछड़ गई थीं। 

कौन हैं मार्क कार्नी

मार्क कार्नी का जन्म 16 मार्च, 1965 को फोर्ट स्मिथ में हुआ था और उनका पालन-पोषण एडमॉन्टन, अल्बर्टा में हुआ। कार्नी ने 2008 से 2013 तक बैंक ऑफ कनाडा और 2013 से 2020 तक बैंक ऑफ इंग्लैंड का नेतृत्व किया। वर्ष 2008 के वित्तीय संकट के सबसे बुरे प्रभावों से निपटने में कनाडा की मदद करने के बाद कार्नी को बैंक ऑफ इंग्लैंड की कमान सौंपी गई। 1694 में बैंक ऑफ इंग्लैंड की स्थापना के बाद से ऐसा पहली बार हुआ जब किसी गैर-ब्रिटिश व्यक्ति को इसका नेतृत्व सौंपा गया। कार्नी ने वर्ष 2020 में जलवायु कार्रवाई एवं वित्त के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत के रूप में काम करना शुरू किया। 2003 में बैंक ऑफ कनाडा के डिप्टी गवर्नर नियुक्त होने से पहले कार्नी ने लंदन, टोक्यो, न्यूयॉर्क और टोरंटो में 13 साल तक काम किया। हालांकि, उन्हें राजनीति का कोई अनुभव नहीं है। (इनपुट- पीटीआई)

#

यह भी पढ़ें- 

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मचा हाहाकार, जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में हुआ भीषण बम ब्लास्ट

युद्धविराम प्रस्ताव पर पुतिन ने दी प्रतिक्रिया, पीएम मोदी और ट्रंप समेत इन लोगों को कहा शुक्रिया

Latest World News



[ad_2]
मार्क कार्नी ने ली ट्रूडो की जगह, कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ – India TV Hindi

सीरिया में ISIS चीफ अबू खदीजा ढेर:  इराकी सेना का बड़ा ऑपरेशन सफल, पीएम सुदानी बोले- ये दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी था Today World News

सीरिया में ISIS चीफ अबू खदीजा ढेर: इराकी सेना का बड़ा ऑपरेशन सफल, पीएम सुदानी बोले- ये दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी था Today World News

U.S. Senate approves funding bill hours before shutdown deadline, sending to Trump for signature Today World News

U.S. Senate approves funding bill hours before shutdown deadline, sending to Trump for signature Today World News