in

मार्केट में कितनी भी गिरावट आए…ये म्यूचुअल फंड हमेशा देता है छप्परफाड़ रिटर्न, यहां जानिए नाम Business News & Hub

मार्केट में कितनी भी गिरावट आए…ये म्यूचुअल फंड हमेशा देता है छप्परफाड़ रिटर्न, यहां जानिए नाम Business News & Hub

भारतीय शेयर बाजार इस समय रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने हाल ही में नए हाई छुए हैं. लेकिन इसके साथ ही चिंता की बात ये है कि दोनों इंडेक्स की वैल्यूएशन भी अब ज्यादा हो चुकी है. Nifty 50 का PE करीब 22.42 और BSE Sensex का PE 22.69 तक पहुंच गया है. इससे आगे चलकर बाज़ार में करेक्शन यानी गिरावट की गुंजाइश बढ़ जाती है.

ऐसे माहौल में क्यों छाए Flexi Cap फंड?

इस अस्थिर माहौल में Flexi Cap Mutual Funds ने निवेशकों के बीच खास जगह बना ली है. इन फंड्स की खासियत यह है कि ये बड़ी (large cap), मझोली (mid cap) और छोटी कंपनियों (small cap) में निवेश करने की पूरी आज़ादी फंड मैनेजर को देते हैं. यानि बाजार जैसे भी हो, फंड मैनेजर रणनीति बदल सकते हैं. यही वजह है कि ये फंड्स ‘ऑल वेदर’ यानी हर मौसम में टिके रहने वाले विकल्प बन गए हैं.

पिछली एक दशक में किन Flexi Cap Funds ने किया धमाल?

हम यहां आपको पिछले 10 वर्षों में SIP के ज़रिए सबसे बेहतरीन रिटर्न देने वाले टॉप 5 Flexi Cap फंड्स के बारे में बता रहे हैं. Nifty 500 TRI, जो कि Flexi Cap Funds का बेंचमार्क है, ने इस दौरान 14.1 फीसदी CAGR रिटर्न दिया. लेकिन कुछ फंड्स ने इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है.

1. Parag Parikh Flexi Cap Fund

इस फंड ने 10 वर्षों में 18.6 फीसदी CAGR दिया है. अगर किसी ने हर महीने 10,000 रुपये का SIP किया होता, तो आज वो रकम करीब 6.57 लाख रुपये हो जाती, जबकि कुल निवेश सिर्फ 1.2 लाख रुपये था. फंड की खासियत है इसकी इंटरनेशनल होल्डिंग्स जैसे कि Alphabet (Google), Meta (Facebook), और Amazon. भारत में इसके पास HDFC Bank (8.1 फीसदी), Bajaj Holdings (6.86 फीसदी) और Coal India (5.95 फीसदी) जैसे मजबूत शेयर हैं.

2. JM Flexi Cap Fund

JM फंड ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें 18.46 फीसदी CAGR का रिटर्न मिला है. इसकी रणनीति में लचीलापन और समय के साथ शेयरों का चयन मुख्य हथियार है. टॉप होल्डिंग्स में हैं, ICICI Bank (5.13 फीसदी), L&T (5.12 फीसदी), और HDFC Bank (4.3 फीसदी). यह फंड mid-cap और small-cap में भी अच्छा बैलेंस रखता है.

3. HDFC Flexi Cap Fund

इस फंड ने 15.93 फीसदी CAGR दिया है. इसका निवेश बड़ी कंपनियों में थोड़ा ज्यादा है, जिससे फंड में स्थिरता बनी रहती है. इसके टॉप स्टॉक्स हैं, ICICI Bank (9.3 फीसदी), HDFC Bank (9.2 फीसदी), और Axis Bank (8.18 फीसदी). सेक्टर वाइज देखें तो बैंकिंग (35.1 फीसदी), ऑटोमोबाइल (13.8 फीसदी) और हेल्थकेयर (8.8 फीसदी) प्रमुख हैं.

4. Motilal Oswal Flexi Cap Fund

ये फंड ‘Buy Right, Sit Tight’ के सिद्धांत पर काम करता है. यानि अच्छे शेयर चुनो और लंबी अवधि तक टिके रहो. इसने 10 साल में 15.92 फीसदी CAGR रिटर्न दिया. इस फंड में हर महीने 10,000 रुपये का SIP करने पर आपकी रकम आज 4.66 लाख रुपये हो चुकी होती. इसके पास Coforge (10.7 फीसदी), Persistent Systems (9.5 फीसदी) और Polycab (8.9 फीसदी) जैसे IT और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के मजबूत स्टॉक्स हैं.

5. Franklin India Flexi Cap Fund

ये भारत के सबसे पुराने इक्विटी फंड्स में से एक है, जिसकी शुरुआत 1994 में हुई थी. इसने 10 वर्षों में 15.77 फीसदी CAGR दिया है. फंड के टॉप स्टॉक्स हैं, HDFC Bank (8.8 फीसदी), ICICI Bank (8.4 फीसदी), और Bharti Airtel (4.2 फीसदी). सेक्टर्स में इसकी पकड़ फाइनेंशियल्स (25.3 फीसदी), IT (9.6 फीसदी), और हेल्थकेयर (7.3 फीसदी) में है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: SIP निवेश में 10X21X12 का फॉर्मूला फॉलो कर लिया तो कुछ ही सालों में बन जाएंगे करोड़पति


Source: https://www.abplive.com/business/flexi-cap-mutual-fund-is-giving-amazing-returns-even-amidst-the-fall-in-stock-market-2964795

Gaza rescuers say 30 killed by Israel fire Today World News

Gaza rescuers say 30 killed by Israel fire Today World News

वनडे क्रिकेट में किस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा गेंद, टॉप-5 की लिस्ट कर देगी हैरान Today Sports News

वनडे क्रिकेट में किस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा गेंद, टॉप-5 की लिस्ट कर देगी हैरान Today Sports News