[ad_1]
मार्केट कमेटी प्रशासन द्वारा गेहूं के सीजन को देखते हुए बिना मार्केट फीस के गेहूं स्टॉक करने वालों पर जुर्माना लगाया है। जिसके तहत जिला मार्केटिंग बोर्ड अधिकारियों व सचिव की टीम द्वारा अब तक एक फ्लोर मिल सहित 5 फर्म की जांच के बाद 2,29680 रुपए का जुर्माना लगाकर वसूल किया गया है। मार्केट कमेटी सचिव संदीप गर्ग ने बताया कि अवैध रूप से गेहूं रखने वालों पर खिलाफ टीम लगातार कार्य कर रही है जिसके तहत टोहाना में गुरुनानक राइस मिल में 300 क्विंटल गेहूं मिली जिसके चलते 21915 रुपए, अग्रवाल ट्रेडर्स पर 120 क्विंटल मिलने पर 8748 रुपए, कन्हैया एग्रो फूड पर 120 क्विंटल मिलने पर 8748 रुपए जबकि दो अन्य जगहों पर 2110 क्विंटल मिलने पर 1,53,819 रुपए पांचवे पर 36, 458 रुपए जुर्माना लगाया गया हैं। सचिव ने बताया कि अब तक अनाज मंडी में अब तक 8,87,982 क्विंटल, पिछले साल 8,33,901क्विंटल, वर्ष 2022-23 में 7,22,819 क्विंटल, वर्ष 2021-22 में 9,69,745 क्विंटल जबकि वर्ष 2020-21 में 9,33,468 क्विंटल गेहूं की आवक हुई थी। पिछले बार से ज्यादा गेहूं अनाज मंडी में आवक हुई है।
[ad_2]