[ad_1]
Maruti Suzuki Hikes Car Prices: नए वित्त वर्ष 2025-26 में नई कार की सवारी आपके जेब पर भारी पड़ने वाली है. देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अप्रैल महीने से कार के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2025 से कारों के दामों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी का एलान किया है. मारुति सुजुकी ने बताया कि कीमत में चार फीसदी तक की वृद्धि होगी और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी. हालांकि कीमतों में बढ़ोतरी किस तारीख से होगी कंपनी ने इसका अभी खुलासा नहीं किया है.
स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2025 से कारों के दामों में बढ़ोतरी के फैसले की जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत से इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी और ऑपरेशनल कॉस्ट में इजाफे के चलते कंपनी ने ये फैसला किया है. कंपनी ने कहा कि हालांकि लागत बढ़ने के असर को घटाने और ग्राहकों पर इसके प्रभाव को कम करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालने की जरूरत पड़ सकती है.
साल 2025 में ये दूसरा मौका है जब मारुति सुजुकी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है. इससे पहले कंपनी ने जनवरी में एक फरवरी से अलग अलग मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक बढ़ोतरी की घोषणा की थी. मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में एंट्री लेवल कार ऑल्टो के-10 से लेकर इनविक्टो तक के मॉडल बेचती है. दरअसल कमोडिटी के दामों में उछाल और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से ऑटोमोबाइल कंपनियों की लागत बढ़ी है
इस खबर के आते ही मारुति सुजुकी के शेयरों में जमकर उछाल देखा गया है और ये 2.15 फीसदी या 247 रुपये के उछाल के साथ सीधे 11,755.65 रुपये प्रति शेयर पर जा पहुंचा. फिलहाल स्टॉक 0.46 फीसदी के उछाल के साथ 11561 रुपये पर कारोबार कर रहा है. साल 2025 के पहले ढाई महीने में भले ही शेयर बाजार में तेज गिरावट के चलते अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के भाव में भारी गिरावट आई हो, लेकिन मारुति सुजुकी के शेयर चट्टान के समान डटे रहे. 2025 में गिरावट के माहौल में कंपनी के स्टॉक ने अपपे शेयरधारकों को 6.55 फीसदी का रिटर्न दिया है. मारुति सुजुकी का मार्केट कैप 363,483 रुपये पर जा पहुंचा है.

ये भी पढ़ें
[ad_2]
मारुति सुजुकी के इस फैसले से ग्राहकों की कटेगी जेब, पर शेयरधारकों के चेहरे पर आई मुस्कान