in

मारुति की गाड़ियों के दाम ₹1.30 लाख तक की कटौती: ऑल्टो ₹1,07,600 और स्विफ्ट ₹84,600 तक तक सस्ती हुईं, देखें पूरी लिस्ट Today Tech News

मारुति की गाड़ियों के दाम ₹1.30 लाख तक की कटौती:  ऑल्टो ₹1,07,600 और स्विफ्ट ₹84,600 तक तक सस्ती हुईं, देखें पूरी लिस्ट Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

मारुति सुजुकी ने आज (18 सितंबर) GST रेट में बदलाव के बाद अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने वैगनआर से लेकर ऑल्टो और इग्निस जैसी छोटी कारों की कीमत में करीब 1.30 लाख रुपए तक की कटौती की है।

कंपनी अभी भारत में डीलरशिप से 17 मॉडल्स बेच रही है। इनमें 10 मॉडल्स एरीना डीलरशिप से और 7 मॉडल्स नेक्सा डीलरशिप से मिलते हैं। कारों की नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। हाल ही में लॉन्च हुई मारुति विक्टोरिस की कीमतों पर अभी असर नहीं पड़ेगा।

टाटा, महिंद्रा, हुंडई, किआ, होंडा, स्कोडा, सिट्रोएन, जीप, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और लैंड रोवर जैसी कंपनियां पहले ही अपनी कारों के दाम घटा चुकी हैं। कारों की कीमत में कटौती वैरिएंट और पावरट्रेन के आधार पर अलग-अलग होगी।

मॉडल-वाइज नई कीमतें नीचे देख सकते हैं…

मारुति की कारें ₹1.30 लाख तक सस्ती

मॉडल्स कीमत में कटौती नई कीमत
एस-प्रेसो ₹1,29,600 तक ₹3,49,900
ऑल्टो K10 ₹1,07,600 तक ₹3,69,900
सेलेरियो ₹94,100 तक ₹4,69,900
वैगन-आर ₹79,600 तक ₹4,98,900
इग्निस ₹71,300 तक ₹5,35,100
स्विफ्ट ₹84,600 तक ₹5,78,900
बलेनो ₹86,100 तक ₹5,98,900
डिजायर ₹87,700 तक ₹6,25,600
फ्रॉन्क्स ₹1,12,600 तक ₹6,84,900
ब्रेजा ₹1,12,700 तक ₹8,25,900
ग्रैंड विटारा ₹1,07,000 तक ₹10,76,500
जिम्नी ₹51,900 तक ₹12,31,500
अर्टिगा ₹46,400 तक ₹8,80,000
XL6 ₹52,000 तक ₹11,52,300
इनविक्टो ₹61,700 तक ₹24,97,400
ईको ₹68,000 तक ₹5,18,100

छोटी ऑल्टो, एस-प्रेसो जैसी गाड़ियां 11% तक सस्ती हुईं

मारुति की छोटी कारें जैसे अल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, फ्रॉन्क्स और इग्निस पर 11% GST कट का फायदा मिलेगा। वहीं, मारुति अर्टिगा, XL6 और ग्रैंड विटारा 4 मीटर से ज्यादा लंबी हैं, इसलिए इन्हें सिर्फ 5% की छूट मिलेगी। मारुति की फ्लैगशिप कार इन्विक्टो को 10% टैक्स कट का फायदा हुआ है।

छोटी कारों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% किया गया

सरकार ने 3 सितंबर को GST काउंसिल ने छोटी कारों पर लगने वाले टैक्स को 28% से घटाकर 18% किया था। जबकि बड़ी कारों/SUV पर टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5% GST स्लैब बरकरार है। कंपनी ने इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कीमतें कम की हैं।

GST बदलाव​ से​​​​​ छोटी कार और 350cc तक की बाइक्स सस्ती होंगी

  • 1,200cc तक पेट्रोल या 1,500cc तक डीजल गाड़ियों पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे मारुति स्विफ्ट, ऑल्टो और नेक्सॉन जैसी छोटी गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी।
  • इसके अलावा 350cc तक की बाइक जैसे होंडा शाइन, एक्टिवा भी सस्ती हो जाएंगी। कॉमर्शियल व्हीकल्स जैसे बसें, ट्रक और एम्बुलेंस भी 28% से घटकर 18% GST के दायरे में आ गए हैं।

लग्जरी कारों की कीमत भी घटेगी

लग्जरी कारों पर GST को 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियां थोड़ी सस्ती हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नए टैक्स स्लैब में GST से पहले लगने वाले कॉम्पेनसेशन सेस को खत्म कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मारुति की गाड़ियों के दाम ₹1.30 लाख तक की कटौती: ऑल्टो ₹1,07,600 और स्विफ्ट ₹84,600 तक तक सस्ती हुईं, देखें पूरी लिस्ट

पैरेंट्स की जिद से नहीं जीत पा रहे अमेरिका जैसे देश, जानें क्या है इसकी वजह? Health Updates

पैरेंट्स की जिद से नहीं जीत पा रहे अमेरिका जैसे देश, जानें क्या है इसकी वजह? Health Updates

मनाली में ‘कंगना गो बैक’ के लगे नारे:  काले झंडे दिखाए; देरी से आने पर सांसद का विरोध, कांग्रेस-भाजपा वर्करों में धक्का-मुक्की – Patlikuhal News Latest Entertainment News

मनाली में ‘कंगना गो बैक’ के लगे नारे: काले झंडे दिखाए; देरी से आने पर सांसद का विरोध, कांग्रेस-भाजपा वर्करों में धक्का-मुक्की – Patlikuhal News Latest Entertainment News