in

मारुति इंडिया दुनिया की 8वीं सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी बनी: कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹5.10 लाख करोड़ पहुंची, मस्क की टेस्ला नंबर-1 पर मौजूद Business News & Hub

मारुति इंडिया दुनिया की 8वीं सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी बनी:  कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹5.10 लाख करोड़ पहुंची, मस्क की टेस्ला नंबर-1 पर मौजूद Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Maruti Becomes 8th Most Valuable Carmaker Globally With $57 Bn Valuation

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अब 57.6 बिलियन डॉलर यानी 5.10 लाख करोड़ रुपए की मार्केट वैल्यू के साथ दुनिया की 8वीं सबसे वैल्यूएबल ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है।

मारुति सुजुकी ने फोर्ड मोटर, जनरल मोटर्स और फॉक्सवैगन जैसी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है। इतना ही नहीं मारुति इंडिया ने अपनी जापानी पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर (₹2.57 लाख करोड़) को भी मार्केट वैल्यू में मात दे दी। वहीं दुनियाभर में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला 1.47 ट्रिलियन डॉलर यानी 130.38 लाख करोड़ रुपए की मार्केट वैल्यू के साथ टॉप पर है।

GST सुधारों से मारुति को फायदा मिला

मारुति सुजुकी भारत में छोटी कारों की बिक्री में 60% से ज्यादा हिस्सेदारी रखती है। वहीं कंपनी को हाल ही में लागू हुए GST सुधारों का बड़ा फायदा मिला है। 22 सितंबर को लागू हुए नए GST नियमों ने छोटी कारों पर टैक्स कम कर दिया, जिससे मारुति की गाड़ियां और किफायती हो गईं। इसका असर यह हुआ कि कंपनी ने अपनी कई गाड़ियों की कीमतों में 1.30 लाख रुपए तक की कटौती की।

मारुति के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने बताया, ‘ऑल्टो K10 में 10.6-20%, एस-प्रेसो में 12.6-24%, सेलेरियो में 8.6-17% और वैगन R में 8.7-14% की कमी की गई है। यह त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए डबल बोनांजा है।’

कंपनी को हर दिन 15,000 बुकिंग्स मिल रही

नए GST नियमों के बाद से मारुति की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। कंपनी को हर दिन 15,000 बुकिंग्स मिल रही हैं। खासकर नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर को मारुति ने 30,000 गाड़ियों की डिलीवरी की, जो छोटी कारों की मांग को दर्शाता है।

GST सुधारों के बाद मारुति के शेयर 25% चढ़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को अगली पीढ़ी के GST सुधारों की घोषणा की थी, जिसके बाद से मारुति के शेयरों में 25% की तेजी आई है। 14 अगस्त को जहां मारुति का शेयर 12,936 रुपए पर था, वहीं 25 सितंबर को यह 16,236 रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब 11% की बढ़ोतरी हुई, लेकिन मारुति ने इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन किया।

मारुति की सफलता का राज क्या है?

मारुति सुजुकी की सफलता का बड़ा कारण उसका छोटी कारों पर फोकस और भारत में मजबूत मार्केट पकड़ है। नए GST नियमों ने छोटी कारों को और किफायती बनाया है, जिससे ग्राहकों की संख्या बढ़ी है।

साथ ही त्योहारी सीजन में बढ़ी मांग और कंपनी की स्ट्रेटेजी ने इसके शेयरों को और बुलंदियों पर पहुंचाया। मारुति की इस उपलब्धि ने न सिर्फ भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का मान बढ़ाया है। बल्कि यह भी दिखाया है कि सही पॉलिसी और स्ट्रेटेजी के साथ भारतीय कंपनियां ग्लोबल लेवल पर भी अपनी धाक जमा सकती हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

टॉप-3 कंपनियों ने एक दिन में 51 हजार कारें बेचीं: GST घटने से दाम 4 साल पहले के बराबर हुए, मारुति का 30 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

देश की टॉप 3 ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति, हुंडई और टाटा मोटर्स ने नवरात्रि के पहले दिन रिकॉर्ड 51 हजार से ज्यादा कारें बेचीं। GST की नई दरें 22 सितंबर से लागू होने की वजह से कार की कीमतें 4 साल पहले के बराबर पहुंच गई हैं। इसके अलावा कंपनियां 10% से ज्यादा फेस्टिव डिस्काउंट भी दे रही हैं। कारें सस्ती होने के बाद कंपनियों ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/maruti-becomes-8th-most-valuable-carmaker-globally-with-57-bn-valuation-136018982.html

साल 2050 तक कैंसर से होंगी 75% मौतें, स्टडी में डराने वाला खुलासा Health Updates

साल 2050 तक कैंसर से होंगी 75% मौतें, स्टडी में डराने वाला खुलासा Health Updates

नवरात्रि में देवी मां को करना है प्रसन्न, तो चढ़ाएं ये फूल.. मईया खुद देने आएंगी आशीर्वाद Haryana News & Updates

नवरात्रि में देवी मां को करना है प्रसन्न, तो चढ़ाएं ये फूल.. मईया खुद देने आएंगी आशीर्वाद Haryana News & Updates