[ad_1]
Last Updated:
Congress Worker Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस वर्कर हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया है. हिमानी की मां ने पुलिस जांच पर असंतोष जताया और हत्या का…और पढ़ें
हिमानी की सचिन की दोस्ती पर मां ने कहा कि मेरी बेटी की किसी के साथ गहरी दोस्ती नहीं थी.
हाइलाइट्स
- हिमानी नरवाल हत्याकांड में आरोपी सचिन गिरफ्तार.
- हिमानी की मां ने पुलिस जांच पर असंतोष जताया.
- मां ने हत्या का कारण स्पष्ट करने की मांग की.
चंडीगढ़. हरियाण के रोहतक में कांग्रेस वर्कर और लॉ की स्टूडेंट हिमानी नरवाल हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है. पुलिस ने जहां मामले को सुलझाने की बात कही है. वहीं, हिमानी की मां ने पुलिस की जांच पर अंसंतोष जताया है और कहा कि हत्या का मोटिव अब तक क्लीयर नहीं किया गया है.
हिमानी की सचिन की दोस्ती पर मां ने कहा कि मेरी बेटी की किसी के साथ गहरी दोस्ती नहीं थी. वो एक नेता थी और सबको जोड़कर चलती है. मनघढ़ंत कहानी बनाई जा रही है और ये लड़का कुछ छुपा रहा है और मौके का फायदा उठाया है. मर्डर की वजह पर मां कहती है कि मर्डर की वजह तो बताई जाए. मारने का कारण बताया जाए. मां ने कहा कि लेन देन तो सबका है. लेनदेन के बारे में आरोपी हमें बताता. मौत से लेनदेन का क्या कारण है. मां ने प्रशासन से गुहार लगाई कि दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए.
मां ने कहा कि पैसा मारने का कारण नहीं था. क्योंकि बड़े बड़े लोगों का लेन देन होता है. मेरे घर का कीमती सामान और गहने वो ले गया. फिर उसने मारा क्यों? मां ने कहा कि वह पुलिस की कार्रवाई से सतुंष्ट नहीं हैं और अगर आरोपी को फांसी नहीं हुई तो वह अपनी जान दें देंगी और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. क्योंकि मेरे ही घर में घुसकर मारा और अब उसे बदनाम किया जा रहा है. अगर पैसों का लेनदेन होता तो कोई भी मार देता?


22 साल की कांग्रेस वर्कर हिमानी नरवाल ने बीते 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन अपना बर्थडे मनाया था, जिन कपड़ों में उसने अपने बर्थडे मनाया था, उन्हीं कपड़ों में हिमानी की लाश सूटकेस से मिली थी.
आरोपी को पहले देखने या जान-पहचान को लेकर मां ने कहा कि जब मैं भी घर आती तो बहुत से लोग मिलने आती थी. लेकिन मैंने आरोपी को कभी नहीं देखा. अब पुलिस मारने की वजह बताए. ऐसे में अब पुलिस पर जांच पर सवाल उठ रहे हैं.
क्या है मामला
गौरतलब है कि बीते शनिवार को हरियाणा के रोहतक की महिला कांग्रेस वर्कर की सूटकेस में सांपला बस स्टैंड के पास लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक सचिन को गिरफ्तार किया और कहा कि आरोपी युवती को एक साल से जानता था और उसके घर पर उसका आना जाना था. मामले में झज्जर के आरोपी युवक सचिन को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि हिमानी कांग्रेस वर्कर थी और राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रों में कश्मीर तक गई थी.
Rohtak,Rohtak,Haryana
March 05, 2025, 14:08 IST
[ad_2]