in

मायूस नजर आईं रणबीर कपूर की भांजी समारा: यूजर्स बोले- पक्का बच्ची को डांट पड़ी है; आदर जैन-अलेखा की शादी में पहुंची थीं Latest Entertainment News

मायूस नजर आईं रणबीर कपूर की भांजी समारा:  यूजर्स बोले- पक्का बच्ची को डांट पड़ी है; आदर जैन-अलेखा की शादी में पहुंची थीं Latest Entertainment News

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह अपनी नानी नीतू कपूर और मां रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ नजर आ रही हैं। लेकिन हमेशा मीडिया को देखकर मुस्कुराने और पोज देने वालीं समारा का चेहरा मुरझाया हुआ नजर आया, जिसके बाद लोगों ने अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया। कुछ का कहना था कि समारा को डांट पड़ी होगी, इसीलिए आज वह उदास लग रही है।

समारा का यह वीडियो उनके मामा आदर जैन और अखेला आडवाणी की शादी का है। शादी के फंक्शन में समारा ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिद्धिमा, नीतू कपूर और समारा तीनों ही मीडिया के साथ पोज दे रही हैं। इस दौरान वे दोनों तो मुस्कुरा रही हैं। लेकिन समारा के चेहरे पर कोई हाव-भाव नहीं था।

समारा की वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, ‘100% डांट खाते आए बेचारे।’, दूसरे ने लिखा, ‘ऊप्प…जबरदस्ती लेकर आए हैं बच्ची को।’, तीसरे ने लिखा, ‘ये ऐसे दिख रही है जैसे जबरन साड़ी पहनवाया गया।’

पैपराजी को खूब सारे पोज देती नजर आती हैं

दरअसल, समारा तब सुर्खियों में आई थीं, जब एक बार वो एयरपोर्ट पर पैपराजी के सामने खड़े होकर खूब सारे पोज दे रही थीं। जबकि उनकी मां रिद्धिमा चेक इन कर रही थीं।

इसके अलावा, हाल ही में समारा आदर जैन की शादी में जाने के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। तब भी उनकी नजरें कैमरों पर ही टिकी रही थीं। कभी वो क्यूट सी स्माइल देने की कोशिश कर रही थीं तो कभी अपने बालों को संवारती दिखीं।

आदर जैन की शादी में पहुंचा था कपूर खानदान

करीना-करिश्मा के कजिन और एक्टर आदर जैन ने गुरुवार को अलेखा से शादी की। यह शादी उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से की। शादी में कपूर खानदान के अलावा बॉलीवुड जगत की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

इससे पहले आदर और अलेखा ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से गोवा में शादी की थी। यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मायूस नजर आईं रणबीर कपूर की भांजी समारा: यूजर्स बोले- पक्का बच्ची को डांट पड़ी है; आदर जैन-अलेखा की शादी में पहुंची थीं

रेगुलर कमाई के लिए मंथली इनकम अकाउंट में करें निवेश:  इसमें हर महीने होगी 9,250 रुपए तक की कमाई, जानें इससे जुड़ी खास बातें Business News & Hub

रेगुलर कमाई के लिए मंथली इनकम अकाउंट में करें निवेश: इसमें हर महीने होगी 9,250 रुपए तक की कमाई, जानें इससे जुड़ी खास बातें Business News & Hub

मूवीज देखनी हो या वेब सीरीज, घर पर ही सिनेमाहॉल जैसा एक्सपीरियंस देंगे ये Smart Tv, देखें लिस्ट Today Tech News

मूवीज देखनी हो या वेब सीरीज, घर पर ही सिनेमाहॉल जैसा एक्सपीरियंस देंगे ये Smart Tv, देखें लिस्ट Today Tech News