in

मानसून के आगमन को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ताजा पूर्वानुमान Politics & News

मानसून के आगमन को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ताजा पूर्वानुमान Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
मानसून सीजन में होगी तेज बारिश

नई दिल्लीः मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, इस साल सामान्य से अधिक बारिश होगी। मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि भारत में बारिश औसत से 106 प्रतिशत अधिक होने की उम्मीद है। यह अनुमान अप्रैल में लगाए गए पूर्वानुमान से ज्यादा है। भारत में दीर्घावधि औसत वर्षा 868.6 मिमी है। मौसम विभाग ने कहा कि मानसून सीजन (जून से सितंबर) 2025 के दौरान पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।

सामान्य से अधिक होगी बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि जून से सितंबर 2025 के दौरान, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों और पूर्वोत्तर भारत के कई क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में  सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। आईएमडी जून के अंतिम सप्ताह में जुलाई की वर्षा का पूर्वानुमान जारी करेगा।

इन राज्यों में 2-3 दिनों में पहुंच रहा है तापमान

दक्षिण-पश्चिम मानसून एक सप्ताह पहले 24 मई को केरल में दस्तक दी। दक्षिण-पश्चिम मानसून की सामान्य शुरुआत की तारीख 1 जून है। अगले 2-3 दिनों के दौरान महाराष्ट्र,  कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में मानसून पहुंच सकता है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों के शेष हिस्सों और पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए मौसम संबंधी स्थितियां अनुकूल हैं। 

बारिश से किसानों को होगा फायदा

बता दें कि पिछले पांच वर्षों के दौरान, मानसून दो मौकों- 2022 और 2024 में जल्दी आया है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, 2022 और 2024 में मानसून की शुरुआत 29 मई और 30 मई को हुई थी। सामान्य से अधिक मानसून की बारिश किसानों को इस खरीफ सीजन में अधिक फसलें बोने में मदद करती है, जो समग्र कृषि क्षेत्र के लिए अच्छा है। कृषि लाखों भारतीयों की आजीविका का मुख्य स्रोत है।

इनपुट- एएनआई

Latest India News



[ad_2]
मानसून के आगमन को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ताजा पूर्वानुमान

कोच्चि जहाज दुर्घटना: कंटेनर्स से बह रहा खतरनाक रसायन, समुद्र के पानी में मिल गया तो Politics & News

कोच्चि जहाज दुर्घटना: कंटेनर्स से बह रहा खतरनाक रसायन, समुद्र के पानी में मिल गया तो Politics & News

Actor Unni Mukundan breaks silence, denies allegations of assaulting manager Latest Entertainment News

Actor Unni Mukundan breaks silence, denies allegations of assaulting manager Latest Entertainment News