{“_id”:”67c493752e1b6b456404ffc3″,”slug”:”nss-volunteers-should-work-selflessly-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-130756-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मानव कल्याण के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करें एनएसएस के स्वयंसेवक : प्राचार्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भिवानी के जहर गिरि आश्रम में वैश्य महाविद्यालय के एनएसएस शिविर में मौजूद स्वयंसेवक, महाविद्याल
भिवानी। वैश्य महाविद्यालय की एनएसएस इकाई नंबर दो का सात दिवसीय शिविर सिद्ध पीठ बाबा जहर गिरि महाराज आश्रम में आयोजित किया जा रहा है। इसके दूसरे दिन रविवार को जागरूकता विषय पर व्याख्यान हुआ। इसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक मानवता के कल्याण के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करें। सभी स्वयंसेवक खुद पर विश्वास रखकर आगे बढ़ें।
Trending Videos
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा रानी ने कहा कि स्वयंसेवकों को सीखने की भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए। शिविर के दूसरे दिन विकसित भारत, सामान्य व्यवहार, व्यावहारिक बुद्धि, डिजिटल जागरूकता विषय पर विस्तार व्याख्यान, निबंध लेखन प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्राथमिक उपचार, प्रतियोगिता, ओपन थॉट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
तीसरे दिन स्वस्थ भारत मस्त भारत विषय पर विस्तार व्याख्यान, योगाभ्यास, विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता मेंढक दौड़, म्यूजिकल गेम आदि का आयोजन किया गया। शिविर में विकसित भारत विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें आरती केडिया प्रथम, शिल्पा द्वितीय, शालू तृतीय रहीं। प्रतियोगिता में डॉ. वंदना वत्स और डॉ. कमलेश निर्णायक रहीं। प्रतियोगिता के बाद काव्य पाठ प्रतियोगिता हुई, जिसमें डॉ. अंजू राजन और डॉ. पूनम वर्मा निर्णायक रहीं।
[ad_2]
मानव कल्याण के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करें एनएसएस के स्वयंसेवक : प्राचार्य