{“_id”:”67a352e77bbaa5f418096552″,”slug”:”success-in-life-is-achieved-by-the-blessings-of-parents-and-teachers-dinesh-rewari-news-c-198-1-rew1001-214873-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद से मिलती है जीवन में सफलता : दिनेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 07कार्यक्रम में एक मंच पर एकत्रित हुए मुख्यातिथि साथ में बच्चे व स्कूल स्टॉफ। स्रोत :
रेवाड़ी। वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में बच्चों में संस्कार निर्माण के लिए ले लो दुआएं मां-बाप की कार्यक्रम का आयोजन श्री ठाकर दास पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नई दिशा युवा मंच के प्रधान एडवोकेट निशांत यादव, शिक्षाविद प्रोफेसर सीएल. सोनी, पर्यावरणविद् प्रीति कपूर रहे।
Trending Videos
प्राचार्य ज्योति शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देते हैं। संस्था की ओर से स्कूल को शहीद आजम भगत सिंह, भारत माता, सुभाष चंद्र बोस व चंद्रशेखर आजाद के चित्र भेंट किए गए। युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने कहा कि माता-पिता के रूप में दो फरिश्ते जीवन में सभी बच्चों के साथ होते हैं। प्रत्येक माता-पिता की इच्छा होती है कि मेरे बच्चों का जीवन खुशियों से भरा रहे। भले ही माता-पिता को बच्चों को पढ़ाने-लिखाने में, योग्य बनाने में कठोर परिश्रम का सामना करना पड़े। बालक श्रवण कुमार का उदाहरण हमें माता-पिता की सेवा के लिए निरंतर प्रेरणा प्रदान करता है, जो अपने नेत्रहीन माता-पिता को बहंगी में बिठाकर तीर्थ यात्रा पर लेकर जाता है। माता-पिता जिनके रोम रोम अपने बच्चों के लिए दुआएं करता है उनका भूलकर भी अपमान नहीं करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि शास्त्रों में गुरु को भगवान से बड़ा कर माना है। भगवान राम हो चाहे भगवान कृष्ण इन्हें भी गुरु के आश्रम में जाकर गुरु चरणों की सेवा करके ही ज्ञान की प्राप्ति हुई है। विद्यार्थी अपने अध्यापक की बात ध्यानपूर्वक सुनें और नियमित तौर पर गृहकार्य करें। कहते हैं कि माता-पिता व गुरु चरणों में सभी तीर्थ का वास है।
कार्यक्रम में शिक्षिका मुकेश लता, सुधा बंसल, वीना मुखीजा, सुमन मलिक, कविता यादव, शशि शर्मा, ज्योति पोपली, शालिनी, सविता रानी, हेमलता शर्मा व प्रवक्ता देवेंद्र कुमार ने सहयोग किया।
[ad_2]
माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद से मिलती है जीवन में सफलता : दिनेश