in

माइग्रेन से लेकर कब्ज तक, हर परेशानी को दूर करती है दूब घास, जानिए फायदे Health Updates

माइग्रेन से लेकर कब्ज तक, हर परेशानी को दूर करती है दूब घास, जानिए फायदे Health Updates

[ad_1]

Benifits of Durva Grass: हरी-हरी कोमल दूब के बिना गणपति बप्पा की पूजा अधूरी मानी जाती है. दूब या दूब केवल धर्म में ही नहीं, बल्कि आयुर्वेद में भी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. औषधीय गुणों से भरपूर दूब सिर में होने वाले असहनीय दर्द माइग्रेन के साथ ही कब्ज की समस्या को भी दूर करने में सक्षम है. आयुर्वेदाचार्य दूब को गुणों की खान बताते हैं.

सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद

मखमली दूब बगीचे के सौंदर्य को बढ़ाने के साथ ही सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद मानी जाती है. इस घास पर सुबह, शाम नंगे पांव चलने से रक्तचाप, माइग्रेन, तनाव जैसी समस्याओं से राहत मिलती है, साथ ही आंखों की रोशनी भी बढ़ती है. पंजाब स्थित बाबे के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रमोद आनंद तिवारी (एमडी) ने बताया, “आयुर्वेद में दूब या दूब को औषधि और गुणों की खान कहा जाता है. पेट के रोगों, मानसिक शांति के लिए यह फायदेमंद है. दूब के रस को पीने से एनीमिया की समस्या ठीक हो सकती है. यह हीमोग्लोबिन के स्तर को भी बढ़ाता है.“

कैल्शियम, आयरन के साथ फाइबर-प्रोटीन शामिल

उन्होंने बताया कि गुणों की खान कही जाने वाली दूब में कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस के साथ फाइबर, प्रोटीन और पोटैशियम भी पाए जाते हैं. आयुर्वेदाचार्य ने बताया, “दूब या दूब प्रायः पार्क में बिछी मिल जाती है. सुबह-शाम नंगे पांव इस हरी घास पर चलने से माइग्रेन का दर्द दूर होता है. इससे रक्तचाप नियंत्रित होता है और आंखों की रोशनी भी बढ़ती है. दूब हृदय के लिए भी बेहद फायदेमंद है.“ आयुर्वेदाचार्य ने बताया कि दूब का सेवन कैसे करना चाहिए. उन्होंने बताया, “ताजी दूब घास को पीसकर उसके रस को पीने से कई समस्याएं कोसों दूर भाग जाती हैं. दूब के सेवन से इम्यूनिटी न केवल मजबूत होती है, बल्कि इससे महिलाओं को होने वाले मासिक धर्म के दर्द में भी राहत मिलती है और कब्ज की समस्या से भी मुक्ति मिल जाती है.”

उन्होंने बताया, “आपको माइग्रेन या सिरदर्द की शिकायत रहती है तो सुबह-शाम नंगे पांव टहलने के साथ ही दूब के जूस के सेवन करने से भी लाभ मिलता है. शरीर में ऐंठन और दर्द हो या दांतों में दर्द हो, मसूड़ों से खून आ रहा हो, मुंह में छाले हो गए हों तो शहद या घी के साथ दूब के रस को मिलाकर लेने से भी तुरंत राहत मिलती है.

यह भी पढें –

गर्मियों के ताजे फल कहीं पहुंचा न दें अस्पताल! घर-घर कैंसर का कारण बन रहा ये खतरनाक केमिकल

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
माइग्रेन से लेकर कब्ज तक, हर परेशानी को दूर करती है दूब घास, जानिए फायदे

कैंसर से जंग के बीच हिना ने किया रैंप वॉक, राजस्थानी लुक में खूब जचीं एक्ट्रेस Latest Entertainment News

कैंसर से जंग के बीच हिना ने किया रैंप वॉक, राजस्थानी लुक में खूब जचीं एक्ट्रेस Latest Entertainment News

सिर्फ पूजा-पाठ के लिए नहीं है चंदन, गर्मी के मौसम के लिए है वरदान, जानिए कैसे करें इस्तेमाल Health Updates

सिर्फ पूजा-पाठ के लिए नहीं है चंदन, गर्मी के मौसम के लिए है वरदान, जानिए कैसे करें इस्तेमाल Health Updates