Microsoft Layoffs: दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनियों में एक है अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट. यहां पर काम करने का आईटी से जुड़े प्रोफेशनल्स का एक बड़ा सपना होता है. लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट ने एआई के इस बदलते युग में लोगों को नौकरी देने की बजाय अब उनसे उल्टा नौकरी छीनने में लगा हुआ है. कर्मचारियों को अब सड़कों पर ला रहा है. पिछले महीने 6000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद फिर से माइक्रोसॉफ्ट ने 300 से भी ज्यादा लोगों को नौकरी से बाहर करने के दूसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
एक और बड़ी छंटनी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के काम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ये कदम उठाने जा रहा है. हालांकि, हाल में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी के बाद किस डिपार्टमेंट से स्टाफ को निकाला जाएगा, इस बारे में अभी स्थिति साफ नहीं है और न ही ये स्पष्ट है कि कंपनी के इस कदम से कौन से डिपार्टमेंट पर असर होगा. माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा कि बाजार के अनुरुप कंपनी अपने आपमें सुधार लाने के कंपनी लगातार संस्थागत आवश्यक बदलाव करती रहती है.
एआई से ली जाएगी मदद
गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने एक तरफ जहां अपने वर्क फोर्स में कटौती का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी तरफ तो एआई में निवेश कर उससे कोडिंग और अन्य टेक्निकल कामों में मदद ली जा रही है.
जून 2024 के डेटा के मुताबिक, इस अमेरिकी टेक कंपनी में 2,28,800 फुल टाइम कर्मचारी थे. इसमें से करीब आधे अमेरिका में काम कर रहे थे. ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से ये एक स्पष्ट संकेत है कि एआई के इस युग में कंपनी अपने पूरा फोकस कंपनी के ग्रोथ पर कर रही है. साथ ही, ट्रेडिशन रोल से उठकर तकनीक पर ज्यादा निर्भर होने जा रही है.
Source: https://www.abplive.com/business/tech-giant-microsoft-to-cut-more-than-300-jobs-after-layoffs-6000-last-month-2955699