{“_id”:”6765b1861f8bf3dc7700aa28″,”slug”:”struggle-will-continue-until-demands-are-not-met-baljeet-jind-news-c-199-1-jnd1001-127315-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा संघर्ष : बलजीत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
20जेएनडी24: लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे किसान। संवाद
नरवाना। संयुक्त किसान मोर्चे का धरना शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर में अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के राज्य अध्यक्ष बलबीर सिंह के नेतृत्व में जारी रहा।
Trending Videos
मास्टर बलजीत मांडी ने बताया कि सरकार की वादाखिलाफी और हठधर्मिता के विरोध में 23 दिसंबर को जिलास्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार जनता के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है। एक तरफ सरकार संविधान की 75वीं वर्षगांठ मना रही है तो दूसरी तरफ संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। किसान आंदोलन के दौरान किए गए लिखित समझौते को लागू करने में आनाकानी की जा रही है। लोकतंत्र में कोई भी समस्या टेबल टॉक से ही हल हो सकता है, ताकत से नहीं, इसलिए सरकार को बातचीत से किसानों की मांगों को स्वीकार कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगें सरकार पूरी नहीं कर देती संघर्ष जारी रहेगा।
20जेएनडी24: लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे किसान। संवाद