in

महेश बाबू 8 घंटे बिना फोन छूए शूटिंग करते हैं: एसएस राजामौली ने कहा- यह बात सबको सीखनी चाहिए, ‘वाराणसी’ में हनुमान से प्रेरित किरदार Latest Entertainment News

महेश बाबू 8 घंटे बिना फोन छूए शूटिंग करते हैं:  एसएस राजामौली ने कहा- यह बात सबको सीखनी चाहिए, ‘वाराणसी’ में हनुमान से प्रेरित किरदार Latest Entertainment News

[ad_1]

18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म वाराणसी में सुपरस्टार महेश बाबू की मेहनत और लगन की खूब चर्चा हो रही है। एसएस राजामौली ने खास तौर पर कहा है कि महेश बाबू शूटिंग के दौरान लगातार आठ घंटे काम करते हैं और इस बीच अपना फोन नहीं छूते। उनकी यह कार्यशैली फिल्म इंडस्ट्री में अनुकरणीय मानी जा रही है। महेश बाबू बेहद प्रोफेशनल हैं और फिल्म के हर सीन में अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं।

हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में हुए इवेंट के दौरान एसएस राजामौली ने महेश बाबू की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘महेश बाबू के कैरेक्टर में कुछ खास है। कुछ ऐसा जो सबको सीखनी चाहिए। जब महेश बाबू ऑफिस या शूटिंग पर आते हैं, तो वो अपना फोन नहीं छूते। आठ घंटे काम करते हैं और सिर्फ घर जाते वक्त ही फोन देखते हैं। ये क्वालिटी सबके लिए लेसन है।’ इस बयान ने सबको हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह आठ घंटे की शिफ्ट की बात अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से भी जोड़ी जा रही है।

फिल्म वाराणसी में महेश बाबू का लुक और किरदार काफी अलग और दमदार होने वाला है। बताया जा रहा है कि यह किरदार हनुमान से प्रेरित होगा। एसएस राजामौली ने हमेशा की तरह इस फिल्म में भी कुछ नया और बड़ा करने की कोशिश की है ताकि यह फिल्म भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धमाल मचा सके।

वाराणसी की कहानी और एक्शन सीक्वेंस को लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है। महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है।

[ad_2]
महेश बाबू 8 घंटे बिना फोन छूए शूटिंग करते हैं: एसएस राजामौली ने कहा- यह बात सबको सीखनी चाहिए, ‘वाराणसी’ में हनुमान से प्रेरित किरदार

सर्दियों में स्किन हो गई रूखी या हो रही है खुजली, तो इन तरीकों से घर बैठे करें इलाज Haryana News & Updates

सर्दियों में स्किन हो गई रूखी या हो रही है खुजली, तो इन तरीकों से घर बैठे करें इलाज Haryana News & Updates

प्रेग्नेंट भारती सिंह को हुई ये बीमारी, टेंशन में कॉमेडियन, बोलीं- डॉक्टर ने भी बहुत डांटा Latest Entertainment News

प्रेग्नेंट भारती सिंह को हुई ये बीमारी, टेंशन में कॉमेडियन, बोलीं- डॉक्टर ने भी बहुत डांटा Latest Entertainment News