महेंद्रा गाड़ी की टंकी फुल करा पांच जरीकनों में भराया 385 लीटर डीजल, गुगल पे का झांसा दे हुए फरार


ख़बर सुनें

भिवानी। लोहानी बहल मुख्य मार्ग पर एक पेट्रोल पंप पर एक महेंद्रा गाड़ी की टंकी फुल कराने के बाद पांच जरीकनों में 385 लीटर डीजल डलवाकर गूगल पे से भुगतान करने का झांसा देकर तीन युवक चकमा देकर भाग गए। पेट्रोल पंप मालिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो बिना नंबर की गाड़ी व जरीकनों में तेल डलवाने वाले युवक करीब 34840 रुपये की चपत लगा गए। मामले की शिकायत जूईकलां पुलिस थाना में दी।
गांव गिगनाऊ निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि उसका गांव लोहानी में बहल मार्ग पर साहिल पेट्रोल पंप खुला है। उसके पंप पर 19 जून की शाम करीब पांच बजे एक महिंद्रा गाड़ी में तीन युवक आए। उन्होंने पहले तो गाड़ी की टंकी फुल करवा और फिर पीछे डिग्गी में रखी पांच जरीकनों में भी करीब 385 लीटर डीजल डलवा लिया। पंप ऑपरेटर बजरंग डाबला ने जब तेल के रुपये मांगे तो आरोपियों में एक युवक ने फोन दिखाते हुए गूगल पे से भुगतान कर देने की बात कही। जब पेट्रोल पंप के अकाउंटेंट ने इसका हिसाब-किताब जांचा तो आरोपियों ने तेल के बदले कोई भुगतान नहीं किया था। इसके बाद पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो गाड़ी पर आगे पीछे कोई नंबर भी नहीं मिला। इसके बाद पंप मालिक ने मामले की शिकायत जूईकलां पुलिस थाना में दी। पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

भिवानी। लोहानी बहल मुख्य मार्ग पर एक पेट्रोल पंप पर एक महेंद्रा गाड़ी की टंकी फुल कराने के बाद पांच जरीकनों में 385 लीटर डीजल डलवाकर गूगल पे से भुगतान करने का झांसा देकर तीन युवक चकमा देकर भाग गए। पेट्रोल पंप मालिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो बिना नंबर की गाड़ी व जरीकनों में तेल डलवाने वाले युवक करीब 34840 रुपये की चपत लगा गए। मामले की शिकायत जूईकलां पुलिस थाना में दी।

गांव गिगनाऊ निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि उसका गांव लोहानी में बहल मार्ग पर साहिल पेट्रोल पंप खुला है। उसके पंप पर 19 जून की शाम करीब पांच बजे एक महिंद्रा गाड़ी में तीन युवक आए। उन्होंने पहले तो गाड़ी की टंकी फुल करवा और फिर पीछे डिग्गी में रखी पांच जरीकनों में भी करीब 385 लीटर डीजल डलवा लिया। पंप ऑपरेटर बजरंग डाबला ने जब तेल के रुपये मांगे तो आरोपियों में एक युवक ने फोन दिखाते हुए गूगल पे से भुगतान कर देने की बात कही। जब पेट्रोल पंप के अकाउंटेंट ने इसका हिसाब-किताब जांचा तो आरोपियों ने तेल के बदले कोई भुगतान नहीं किया था। इसके बाद पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो गाड़ी पर आगे पीछे कोई नंबर भी नहीं मिला। इसके बाद पंप मालिक ने मामले की शिकायत जूईकलां पुलिस थाना में दी। पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

.


What do you think?

मूसेवाला हत्याकांड: कभी बेहतरीन पहलवान था प्रियव्रत, सेना में स्वर्ण पदक जीत बना सूबेदार, पढ़िए शार्प शूटर बनने की कहानी

15 साल की किशोरी को होटल में जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म