[ad_1]
नारनौल के हुड्डा सेक्टर के पार्कों में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व आरडब्ल्यूए प्रधान नरेश चौधरी ने किया। जिनके नेतृत्व में लगातार पार्कों की सफाई एवं पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को स्थानीय लोगों की मदद से शिवाजी पार्क में सफाई की गई। जिसमें समस्त कार्यकारिणी व आसपास के लोगों का सहयोग रहा। अब तक चंद्रशेखर पार्क, गांधी पार्क, बाबा खेतानाथ पार्क, दयानंद पार्क में साफ सफाई की जा चुकी है। प्रधान नरेश चौधरी ने बताया कि पार्कों की सफाई अभियान में पूर्ण सहयोग अरुण नुनीवाला, सूरज बोहरा एवं महेंद्र छिलवाल का रहा। जिन्होंने चाय, पानी व नाश्ते का प्रबंध किया। सुरेंद्र लाल शर्मा उपप्रधान, अमरजीत बडे़सरा, महेंद्र सिहं प्रेस सचिव, डाॅ. रविंद्र कुमार, ओमप्रकाश चौधरी एवं सम्मानित निवासी ब्रह्मदत पूर्व सचिव, सुभाष सामरिया पूर्व डीईओ, केसर सिहं अधिवक्ता, वेदप्रकाश यादव पूर्व प्रधान, राजेंद्र यादव पूर्व सुपरिडेंट, महेंद्र सिहं प्राचार्य, संजय गर्ग, हिमांशु, राजेंद्र यादव रीडर, मुकेश डीपी, डाॅ. हंसराज गुर्जर, बनवारी लाल, सुरेंद्र मैनेजर एसबीआई का सहयोग सराहनीय रहा।
[ad_2]
महेंद्रगढ़: हुड्डा सेक्टर के शिवाजी पार्क में सेक्टरवासियों ने चलाया सफाई अभियान

