[ad_1]
सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि सहकारिता से ही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार सहकारिता के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। सहकारिता मंत्री मंगलवार को राजकीय महिला कॉलेज उन्हाणी में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक में निर्धारित 12 मामलों की सुनवाई की।
सहकारिता मंत्री ने 2 अक्टूबर से सूरजकुंड में लगने वाले दीपावली मेले का न्योता देते हुए कहा कि सरकार लगातार स्वदेशी को प्रमोट कर रही है। स्वदेशी जागरूकता के लिए भाजपा प्रदेश में आत्मनिर्भर संकल्प अभियान छेड़ेगी। इस दौरान पार्टी स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा पर फोकस करेगी। यह तीनों आत्मनिर्भर भारत के तीन स्तंभ हैं। उन्होंने लाडो लक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना अंत्योदय की भावना के साथ लागू की गई है। यह बहुत बड़ी योजना है। जिला महेंद्रगढ़ में अब तक 17 हजार लाभार्थियों ने इसके लिए पंजीकरण भी करवा दिया है।
इससे पहले जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक में उन्होंने एक-एक करके सभी मामलों की सुनवाई की। इसके अलावा अन्य नागरिकों की भी शिकायतें सुनी। सहकारिता मंत्री ने कनीना बस स्टैंड के आसपास लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सबसे पहले उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सहकारिता मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, बीजेपी के जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी, कनीना नगरपालिका चेयरपर्सन रिंपी यादव, राजेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, विजय सांगवान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
महेंद्रगढ़: सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने ली परिवेदना समिति की मासिक बैठक


