[ad_1]
नारनौल में मंगलवार सुबह से खाद लेने के लिए किसान खाद केंद्र पर पहुंचने शुरू हो गए थे। हालांकि केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होने के कारण किसानों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। मंगलवार को एक आधार कार्ड पर 3 बैग यूरिया खाद का वितरण किया गया। जानकारी के मुताबिक सरकारी खाद केंद्र पर बीते सोमवार सुबह 850 बैग यूरिया खाद पहुंचा था, जिसके बाद खाद केंद्र पर कुल 1410 बैग यूरिया खाद उपलब्ध था। जिसमें से 293 बैग यूरिया सोमवार को और 84 बैग मंगलवार को वितरित किया गया। खाद केंद्र पर अब करीब 1033 बैग शेष हैं। गौरतलब है कि गत सप्ताह खाद के लिए किसानों को बहुत संघर्ष करना पड़ रहा था। खाद केंद्रों पर घंटों तक लाइन में लगे रहने के बाद किसानों को खाद मिल रही थी। वहीं कई बार घंटों तक लाइन में लगने के बाद भी खाद खत्म होने और पोर्टल नहीं चलने के कारण किसानों को परेशानी हो रही थी।
[ad_2]
महेंद्रगढ़: सरकारी खाद केंद्र पर दो दिनों में 377 यूरिया बैग किए गए वितरित


