{“_id”:”693d484b46560dc82d0e32b3″,”slug”:”video-the-mla-inspected-the-ongoing-development-works-at-the-railway-station-2025-12-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महेंद्रगढ़: विधायक ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्याें का किया निरीक्षण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे 50 करोड़ रुपये के विकास कार्याें का शनिवार को विधायक ने निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक कंवर सिंह यादव ने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।
विधायक कवर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण और विकास पर लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। ऐसे में एक जनप्रतिनिधि के नाते यह उनकी जिम्मेदारी बनती है कि कार्य की गुणवत्ता और समय-सीमा पर नजर रखी जाए। उन्होंने विशेष रूप से राजकीय रेलवे पुलिस चौकी की अव्यवस्थाओं पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि जीआरपी चौकी में बड़ी संख्या में पुरुष और महिला कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन उनके लिए न तो पर्याप्त कार्यालय व्यवस्था है और न ही रहने, ड्रेस बदलने और वाशरूम जैसी बुनियादी सुविधाएं। विधायक ने कहा कि वे इस विषय को महेंद्रगढ़-भिवानी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के समक्ष रखेंगे और रेलवे अधिकारियों से भी बात करेंगे, ताकि जीआरपी चौकी में कर्मचारियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, तो जीआरपी चौकी की व्यवस्था भी उसी स्तर की होनी चाहिए।
निर्माण कार्य की गति पर बात करते हुए विधायक ने कहा कि स्टेशन का कार्य जून में पूरा होना था, लेकिन अब इसमें छह से आठ महीने और लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक-दो महीने आगे-पीछे होने की ज्यादा चिंता नहीं है, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। स्टेशन ऐसा बने कि महेंद्रगढ़ की जनता का मान-सम्मान बढ़े और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और आधुनिक रेलवे स्टेशन के सपने को साकार किया जा सके। स्टेशन मास्टर निरंजन कुमार द्वारा धीमी गति से काम होने की बात कहे जाने पर विधायक ने कहा कि वे स्वयं इस पर लगातार नजर रखेंगे और अधिकारियों से बातचीत कर यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्य जल्द से जल्द और तय मानकों के अनुसार पूरा हो।
[ad_2]
महेंद्रगढ़: विधायक ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्याें का किया निरीक्षण