in

महेंद्रगढ़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, बदमाश पर था 25 हजार रुपये इनाम haryanacircle.com

महेंद्रगढ़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, बदमाश पर था 25 हजार रुपये इनाम  haryanacircle.com

[ad_1]


राजस्थान की कोटपूतली- बहरोड़ पुलिस ने जिला महेंद्रगढ़ के एक बदमाश को अवैध हथियारों के साथ पकड़ने में कामयाबी मिली है। उसके पास देसी व विदेशी हथियार भी मिले हैं। आरोपी महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव कालबा का रहने वाला है, जिसकी पहचान संजय जाट के रूप में हुई है। उस पर महेंद्रगढ़ जिले में छह मामले दर्ज हैं और पुलिस की ओर से वह इनामी बदमाश था।

एसपी कोटपूतली देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि लारेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य संजय जाट को गिरफ्तार किया गया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था। वहीं हरियाणा-राजस्थान में लूट, हथियार तस्करी और रंगदारी जैसी संगठित अपराध गतिविधियों में भी शामिल था। एसपी कोटपूतली देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम ने घेराबंदी कर बिंजाहेड़ा मोड़ से आरोपी को पकड़ा है।

तलाशी के दौरान उसके पास से एक विदेशी पिस्टल (ब्रेटा, मेड इन इटली) जिसमें छह जिंदा कारतूस और दो मैगजीन, सात देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टे, एक पक्कीरा, पांच कारतूस देसी कट्टा और नौ कारतूस पिस्टल बरामद किए हैं। वहीं, एक बोलेरो कैंपर भी जब्त की गई।

महेंद्रगढ़ पुलिस प्रवक्ता सुमित ने बताया कि कालबा निवासी संजय जाट के खिलाफ जिले के निजामपुर थाना पुलिस में दो और नांगल चौधरी थाने में चार केस दर्ज हैं जिनमें आर्म्स एक्ट मारपीट और लड़ाई-झगड़े जैसे केस दर्ज हैं।

[ad_2]
महेंद्रगढ़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, बदमाश पर था 25 हजार रुपये इनाम

Haryana: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, बदमाश पर था 25 हजार रुपये इनाम  haryanacircle.com

Haryana: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, बदमाश पर था 25 हजार रुपये इनाम haryanacircle.com

Gurugram News: दिवाली पर जगमग रहेगा फरीदाबाद, निगम व दुकानदारों ने करवाई लाइटिंग  Latest Haryana News

Gurugram News: दिवाली पर जगमग रहेगा फरीदाबाद, निगम व दुकानदारों ने करवाई लाइटिंग Latest Haryana News