[ad_1]
राजकीय महाविद्यालय नारनौल में सड़क सुरक्षा-नशा मुक्ति पर विशेष व्याख्यान और जागरूकता रैली निकाली गई। इसके बाद शपथ का आयोजन प्राचार्य डॉ. जगजीत सिंह मोर की अध्यक्षता में किया गया। यूथ रेडक्रॉस नोडल अधिकारी डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग से कंधे से कंधा मिलाकर महाविद्यालय में लगातार सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नशामुक्ति और सड़क सुरक्षा अभियान जागरूकता रैली को महिला थाना प्रभारी मीनाक्षी शर्मा और प्राचार्य ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रकार की जागरूकता रैली निकालने का उद्देश्य विद्यार्थियों और आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक करना और नशा मुक्ति के महत्व के बारे में शिक्षित करना है।
प्राचार्य डॉ. जगजीत सिंह मोर ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए, सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति अभियान के महत्व को समझना और उसके नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। महिला थाना थानाप्रभारी मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि हमारी छोटी सी लापरवाही से सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।
[ad_2]
महेंद्रगढ़: राजकीय महाविद्यालय नारनौल में चलाया गया नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान