[ad_1]
कोरियावास मेडिकल कॉलेज के नामकरण को लेकर शुक्रवार को महेंद्रगढ़ यादव सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया। समर्थन पत्र में कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम पर करने की सिफारिश की गई। इससे पहले जन्माष्टमी पर्व पर नारनौल की यादव सभा ने राजा राव तुलाराम का नाम रखने का प्रस्ताव पारित किया था।
बता दें कि यादव सभा महेंद्रगढ़ में करीब तीन हजार से भी ज्यादा सदस्य हैं। इस सभा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को गांव कोरियावास के मेडिकल कॉलेज के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीणों का समर्थन किया। इस मौके पर सभा के प्रधान अभय यादव तथा उप प्रधान संजय यादव समेत सभा के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
[ad_2]
महेंद्रगढ़ यादव सभा के प्रतिनिधिमंडल ने कोरियावास कॉलेज के बाहर धरना स्थल पर पहुंच कर दिया समर्थन


