in

महेंद्रगढ़ में 1600 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, बाबा मोलड़नाथ आश्रम में दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू haryanacircle.com

महेंद्रगढ़ में 1600 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, बाबा मोलड़नाथ आश्रम में दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू  haryanacircle.com

[ad_1]

बाबा मोलड़नाथ मंदिर में शुक्रवार को निर्जला एकादशी पर चौथी विशाल कलश यात्रा निकल गई। सुबह सवा आठ बजे कलश पूजन किया गया। मंदिर कमेटी प्रधान दिनेश कुमार ने बताया चौथी विशाल कलश यात्रा निकाली गई है। यात्रा में 1600 महिलाओं ने कलश व झंडा उठा कर भाग लिया है।

बाबा मोलडऩाथ मंदिर से कलश यात्रा शुरू हो कर वार्ड नंबर एक, वार्ड नंबर दो, तीन, ढोकलमल पार्क, पुराना बाजार, आर्य समाज मंदिर, मोहल्ला भावका, सरकारी स्कूल, उप नागरिक अस्पताल, सदर थाना, मंडी गेट, ककराला टेम्पो स्टैंड, होते हुए आंबेडकर चौक, पुराना नगर पालिका भवन, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बिजली घर, हनुमान मंदिर, मंडी टी पॉइंट, शहर थाना कनीना, बस स्टैंड से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची।

कथा व्यास आचार्य प्रवेश शर्मा ने बताया कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शुरू हो कर तीन बजे तक चलेगी। कथा का समापन 12 जून को किया जाएगा। तत्पश्चात विशाल हवन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महंत रामनिवास महाराज, आचार्य नरेश शर्मा आचार्य ईश्वर शर्मा, रवि शास्त्री, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, पार्षद सुभे सिंह, लाल सिंह, शिवकुमार, विक्की शर्मा, अशोक डीपी, होशियार यादव, संजय, प्रकाश, रमेश शर्मा, सज्जन गाहडा, विजय सिंह, नवीन कनीनवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

[ad_2]
महेंद्रगढ़ में 1600 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, बाबा मोलड़नाथ आश्रम में दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू

Fatehabad News: ग्रामीण डीसी ऑफिस पहुंचे, इधर अफसरों ने गांव में पहुंचाई पाइप  Haryana Circle News

Fatehabad News: ग्रामीण डीसी ऑफिस पहुंचे, इधर अफसरों ने गांव में पहुंचाई पाइप Haryana Circle News

Gurugram News: हत्या का दोषी 15 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा  Latest Haryana News

Gurugram News: हत्या का दोषी 15 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा Latest Haryana News