in

महेंद्रगढ़ में सरकारी खाद बिक्री केंद्र पर पहुंचे यूरिया के 900 बैग, किसानों की उमड़ी भीड़ haryanacircle.com

महेंद्रगढ़ में सरकारी खाद बिक्री केंद्र पर पहुंचे यूरिया के 900 बैग, किसानों की उमड़ी भीड़  haryanacircle.com

[ad_1]


रेलवे रोड स्थित सरकारी खाद बिक्री केंद्र पर बुधवार को यूरिया खाद के 900 बैग पहुंचने के बाद किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही किसानों तक यूरिया खाद आने की सूचना पहुंची तो 200 से अधिक किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। हैफेड के बिक्री केंद्र पर व्यवस्थाएं बनाने के लिए जिम्मेदारों को भी कड़ी मशक्त करनी पड़ी।

सुबह से ही यूरिया खाद लेने के लिए महिला व पुरुष किसानों की लंबी लाइन लग गई। मंगवार देर शाम को 900 यूरिया के बैग पहुंचे, बुधवार सुबह से किसानों को वितरित करना शुरू कर दिया गया। किसानों ने कहा कि सुबह छह बजे से यूरिया खाद लेने के लिए इंतजार में बैठे हैं। लेकिन कर्मचारी दस बजे से वितरित करना शुरू किया है।

किसानों को अच्छी बरसात के बाद अब बाजरा व कपास की फसलों में खाद की आवश्यकता है। एक आधार कार्ड से एक किसान को महज दो बैग ही यूरिया के मिल पाए। किसानों का कहना है कि महेंद्रगढ़ खंड में जरूरत के समय हर बार खाद लेट ही पहुंचता है।

जब बिजाई के सीजन में डीएपी की आवश्यकता होती है तो उसके लिए भी दर-दर भटकना पड़ता है। यही हाल अब यूरिया खाद का है।
हैफड के प्रबंधक जगराम यादव ने बताया कि मंगलवार देर शाम 900 बैग यूरिया पहुंची थी।

बुधवार को सुबह से किसानों को वितरण शुरू कर दिया गया। रविवार देर शाम भी 800 बैग पहुंचे थे जो किसानों को वितरण किया जा चुका है। यूरिया खाद का रैक लग चुका है। शाम तक ओर खाद पहुंच जाएगा किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

[ad_2]
महेंद्रगढ़ में सरकारी खाद बिक्री केंद्र पर पहुंचे यूरिया के 900 बैग, किसानों की उमड़ी भीड़

कर्नल बाठ मारपीट मामला: हाईकोर्ट ने सीबीआई को साैंपी जांच, चंडीगढ़ पुलिस की SIT जांच में लापरवाही पर नाराजगी Chandigarh News Updates

कर्नल बाठ मारपीट मामला: हाईकोर्ट ने सीबीआई को साैंपी जांच, चंडीगढ़ पुलिस की SIT जांच में लापरवाही पर नाराजगी Chandigarh News Updates

पराठे और मिठाई जमकर खाता है सलमान खान का यह करीबी, 89 साल की उम्र में भी एकदम फिट Health Updates

पराठे और मिठाई जमकर खाता है सलमान खान का यह करीबी, 89 साल की उम्र में भी एकदम फिट Health Updates