{“_id”:”68f730d327c805a74b00ff91″,”slug”:”video-a-fire-broke-out-in-a-shop-in-mahendragarh-due-to-a-short-circuit-causing-loss-of-lakhs-2025-10-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महेंद्रगढ़ में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महेंद्रगढ़ शहर के बड़ा बाजार में सोमवार की रात करीब साढ़े 7 बजे एक टेलर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने डायल 112 पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने शटर तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया। हालांकि तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पीड़ित दुकानदार सतपाल निवासी बवानिया ने बताया कि दिवाली की शाम वह काम समाप्त कर घर गया था और परिवार के साथ त्योहार मना रहा था।
इसी दौरान सूचना मिली कि उसकी दुकान में आग लग गई है। मौके पर पहुंचने पर दुकान में सिलाई मशीनें, कपड़े और शादी-ब्याह के लहंगे सहित सारा सामान जल चुका था।
सतपाल ने बताया कि वह सिलाई का काम कर परिवार का पालन-पोषण करता था और अब उसकी मशीनों के साथ-साथ ग्राहकों के कपड़े भी जलकर राख हो गए हैं।
[ad_2]
महेंद्रगढ़ में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान