[ad_1]
मोहल्ला कानौड़िया बंदरों वाली गली स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में 22वां शनिदेव महाराज जन्मोत्सव के तहत मंगलवार सुबह नौ बजे शहर के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में 151 से अधिक महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सुबह शनिदेव महाराज की शोभा यात्रा शहर के प्राचीन शनिदेव मंदिर से ढाल बाजार, परशुराम चौक, सब्जी मंडी रोड, शंकर मार्केट, बालाजी चौक, सिनेमा रोड, मसानी चौक, मोहल्ला नीमड़ी होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में ट्रेक्टर-ट्राली, घोड़ी-बग्गी, ढोल व डीजे को शामिल किया गया। भगवान शनिदेव के भजनों पर श्रद्धालुओं ने पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली। दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर में हवन के उपरांत भंडारे का शुभारंभ किया गया।
मंदिर के पुजारी ज्योतिषी पंडित सुभाष घोसी ने बताया कि विनीत महादेव आर्ट रोहतक की टीम द्वारा मनमोहक झांकिया निकाली गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद सुरेंद्र बंटी ने की। विशिष्ठ अतिथि नगपालिका की उप प्रधान मंजू कौशिक व समाज सेवी नवीन राव कार्यक्रम में उपस्थित रहे। करीब 200 से अधिक महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
[ad_2]
महेंद्रगढ़ में शनिदेव महाराज जन्मोत्सव पर शहर के मुख्य मार्गों से निकाली शोभायात्रा