in

महेंद्रगढ़ में धर्म परिवर्तन की अफवाह पर हंगामा: मसीह संकीर्तन में पहुंचे ग्रामीण; छत्तीसगढ़-पंजाब से आए थे 10 व्यक्ति, थाने ले गई पुलिस – Mahendragarh News Latest Haryana News

महेंद्रगढ़ में धर्म परिवर्तन की अफवाह पर हंगामा:  मसीह संकीर्तन में पहुंचे ग्रामीण; छत्तीसगढ़-पंजाब से आए थे 10 व्यक्ति, थाने ले गई पुलिस – Mahendragarh News Latest Haryana News

[ad_1]

नावां गांव में ग्रामीणों के हंगाम की सूचना पर पहुंची पुलिस बातचीत करते हुए।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव नावां में तथाकथित धर्म परिवर्तन को लेकर बुधवार रात को ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। गांव का ही एक युवक, उसकी पत्नी एवं उनके जानकार गांव में ही मसीह संकीर्तन कर रहे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि गांव के युवक ने ईसाई धर्म क

.

नावां में हंगामे की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत करवाया। कीर्तन भी बंद करा दिया गया। इसे बाद पुलिस वहां पर कीर्तन कर रहे व्यक्तियों को पूछताछ के लिए सतनाली थाना ले गई। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों के आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी कि आखिर वहां मामला क्या था।

गांव नावां में संकीर्तन के लिए 10 व्यक्ति पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार गांव नावां के एक युवक ने ईसाई धर्म की लड़की से शादी की हुई है। वह काफी दिनों से गांव से बाहर रह रहा है। अब युवक तीन-चार दिनों से वह गांव मे अपने घर आया हुआ था। वह अपने घर के बाहर एक मसीह संकीर्तन करवाना चाह रहा था। इसके लिए उसने प्रशासन एवं सरपंच से अनुमति भी ली थी। बीती रात को उन्होंने मसीह संकीर्तन शुरू किया था।

इस संकीर्तन में 10 लोग छत्तीसगढ़ और पंजाब से आए हुए थे, इनमें 4 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल थे। उन्होंने जैसे ही संकीर्तन शुरू किया तो ग्रामीणों को शंका हुई कि ये गांव के लोगों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवाना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने मसीह संकीर्तन में जाकर हंगामा कर दिया। हंगामा देखकर सरपंच ने पुलिस को सूचित कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करवाया।

रात को हंगामा कर रहे ग्रामीण और मौके पर पहुंची पुलिस।

रात को हंगामा कर रहे ग्रामीण और मौके पर पहुंची पुलिस।

ग्रामीणों के अनुसार इसके बाद पुलिस बाहर से आए लोगों को सतनाली थाने ले गई। धर्म परिवर्तन की सूचना आग की तरह आसपास के क्षेत्रों में पहुंच गई। सूचना लगते हुए आसपास गांव के सरपंच और ग्रामीण सतनाली थाने पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीण उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। वहीं गांव नावां के सरपंच राजेंद्र सिंह ने थाना प्रभारी को मामले में शिकायत देकर जांच की मांग की।

पुलिस डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि पुलिस के पास सरपंच की शिकायत आई थी। उस पर जांच चल रही है। जांच में जो निकल कर आएगा, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में धर्म परिवर्तन जैसे साक्ष्य नहीं मिले पाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

रोहतक में धूमधाम से निकाली मंगल कलश यात्रा:  अन्नपूर्णा आश्रम संतोषी माता मंदिर में हुआ कार्यक्रम, शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 17 को – Kalanaur News Latest Haryana News

रोहतक में धूमधाम से निकाली मंगल कलश यात्रा: अन्नपूर्णा आश्रम संतोषी माता मंदिर में हुआ कार्यक्रम, शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 17 को – Kalanaur News Latest Haryana News

कोलकाता रेप कांड से हरियाणा ने लिया सबक:  मेडिकल कॉलेज से सुरक्षा, सीसीटीवी, परिवहन पर मांगी रिपोर्ट; 48 घंटे में कार्रवाई करने को कहा – Haryana News Latest Haryana News

कोलकाता रेप कांड से हरियाणा ने लिया सबक: मेडिकल कॉलेज से सुरक्षा, सीसीटीवी, परिवहन पर मांगी रिपोर्ट; 48 घंटे में कार्रवाई करने को कहा – Haryana News Latest Haryana News