{“_id”:”68f71ff268ed67d1e40f875b”,”slug”:”video-accused-arrested-with-two-illegal-pistols-in-mahendragarh-2025-10-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महेंद्रगढ़ में दो अवैध पिस्तौल सहित आरोपी काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महेंद्रगढ़ सदर थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो पिस्टल बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम बस स्टैंड नांगल सिरोही के पास गश्त व पड़ताल में मौजूद थी।
इस दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में एक नौजवान युवक बैठा है, जिसके पास अवैध हथियार हैं और वह बाईपास नांगल सिरोही–कोथल मोड़ पर गाड़ी सहित खड़ा है। युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना को विश्वसनीय मानते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी ने अपनी कार मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी चालक की पहचान दीपक कादयान पुत्र रामबीर निवासी बेरी थाना बेरी जिला झज्जर के रूप में हुई।
पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसकी पैंट की कमर के आगे और पीछे से दो देशी पिस्टल बरामद हुईं। आरोपी के पास हथियार रखने का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं था।
बरामद दोनों देशी पिस्टलों का मौके पर खाका तैयार किया गया और उन्हें सील कर कब्जे पुलिस में लिया गया। इसके अलावा आरोपी की स्विफ्ट कार को भी सबूत के तौर पर जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी के अनुसार आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि अवैध हथियार कहां से लाए गए और उनका उपयोग कहां होना था।
[ad_2]
महेंद्रगढ़ में दो अवैध पिस्तौल सहित आरोपी काबू