{“_id”:”692c099fff74fbefb30c162c”,”slug”:”video-social-workers-launched-a-cleanliness-drive-on-dav-college-road-in-mahendragarh-2025-11-30″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महेंद्रगढ़ में डीएवी कॉलेज रोड पर समाजसेवियों ने चलाया सफाई अभियान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कस्बा के डीएवी कॉलेज सड़क पर रविवार को समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया और लोगों के स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। अभियान में कस्बा के युवा, बुजुर्ग और बच्चों ने सहभागिता निभाई।
बता दें कि काफी समय से बंद पड़ी संस्था के आसपास काफी झाड़ियां खड़ी थी। यहां पर प्रतिदिन कस्बे के लोग सुबह-शाम सैर करने के लिए आते हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इन झाड़ियों में सांप, बिच्छू आदि देखे जाने से लोगों को खतरा बना हुआ था। समाजसेवी पार्षद दीपक चौधरी, नवीन यदुवंशी, योगेश कुमार, मनीष कुमार, नरेंद्र फौजी, सुनील, देशराज, राकेश, संजय ने बताया कि इस मार्ग पर रोजाना महिलाएं, पुरुष व बच्चे सैर करने और साइकिल चलाने आते हैं।
सड़क पर पसरी छोटी गहरी झाड़ियाें से सड़क संकरी होने लगी थी और जीवों के काटने का डर सताने लगा था। सफाई का अभाव होने से लोग यहां आना छोड़ रहे थे। रविवार को लोगों की परेशानी देखते हुए अभियान चलाया और झाड़ियों को काटकर सफाई की गई। अब वे अपने इस अभियान को निरंतर जारी रखेंगे।
[ad_2]
महेंद्रगढ़ में डीएवी कॉलेज रोड पर समाजसेवियों ने चलाया सफाई अभियान