{“_id”:”6797691e6a48d2bb24051173″,”slug”:”theft-in-two-jewelery-shops-in-satnali-mahendragarh-2025-01-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महेंद्रगढ़ में ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी: रात के अंधेरे में घुसे नकाबपोश, लाखों के जेवरात चुराए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीसीटीवी में कैद चोर। – फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली में दो ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। चोरों ने दुकानों से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व मूर्ति चोरी कर लिए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें तीन नकाबपोश दुकानों में घुसकर चोरी करते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद सतनाली क्षेत्र व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
Trending Videos
सतनाली निवासी चंद्रभान सोनी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनकी दुकान नवीन ज्वेलर्स, जो कपड़ा मार्केट सतनाली में है। 25 जनवरी की रात चोरी की वारदात हुई। चंद्रभान ने बताया कि वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। जब 26 जनवरी को सुबह दुकान पर पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले और सारा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि दुकान से चोर तीस चांदी की मूर्तियां, चार जोड़ी पायजेब, पांच चांदी के नारियल, दस चांदी के लॉकेट, दो डब्बे चांदी की अंगूठियां, तीन चांदी के सेट सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।
चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही पुलिस
वहीं चोरों ने इसी रात को चंद्रभान के पड़ोस में स्थित श्री महादेव ज्वेलर्स के मालिक गौतम सोनी की दुकान को भी निशाना बनाया। गौतम ने बताया कि उनकी दुकान से चोर चांदी के घूंघरी, अंगूठी, नजरिया, पूजा के चांदी के सामान, बर्तन, प्लेट, सोने के कांटे और लोंग चोरी कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर नजर आ रहे हैं, जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान का प्रयास कर रही है।
चोरों को जल्द पकड़ने की मांग
घटना की सूचना मिलने पर सतनाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों ज्वेलर्स के मालिकों की शिकायत के आधार पर चोरों के खिलाफ सतनाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चंद्रभान और गौतम ने पुलिस से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनका चोरी हुआ सामान बरामद कराया जाए।
क्या कहते हैं जांच अधिकारी
थाना प्रभारी सतनाली जगदीश सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तेजी से इस मामले की जांच कर रही है। वारदात के दौरान की कुछ सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली गई है। जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई जाएंगी।
[ad_2]
महेंद्रगढ़ में ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी: रात के अंधेरे में घुसे नकाबपोश, लाखों के जेवरात चुराए, सीसीटीवी में कैद