in

महेंद्रगढ़ में जोनल यूथ महोत्सव को लेकर राजकीय महाविद्यालयों में विद्यार्थी कर रहे कड़ा अभ्यास haryanacircle.com

महेंद्रगढ़ में जोनल यूथ महोत्सव को लेकर राजकीय महाविद्यालयों में विद्यार्थी कर रहे कड़ा अभ्यास  haryanacircle.com

[ad_1]

जिले में पहली बार आरपीएस कॉलेज बलाना में होने वाले तीन दिवसीय राजकीय महाविद्यालय जाेनल यूथ महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम के शुरू होने में दो दिन का शेष है। कार्यक्रम को लेकर महाविद्यालय में विद्यार्थियों की प्रतिदिन कड़ा अभ्यास किया जा रहा है। कार्यक्रम 10 से 12 नवंबर को चलने वाले कार्यक्रम में जिले के 13 सरकारी महाविद्यालय व करीब 35 से अधिक निजी कॉलेज हिस्सा लेंगे।

राजकीय महाविद्यालय की कार्यक्रम नोडल अधिकारी प्रवक्ता डॉ. पविता यादव ने बताया कि रेवाड़ी जोन का यूथ फेस्टिवल केएलपी कॉलेज रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जोन का यूथ फेस्टिवल आरपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज महेंद्रगढ़ की ओर से आयोजित किया जाएगा। राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से महाविद्यालय के सभागार में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का अभ्यास किया जा रहा है।

विद्यार्थियों को शास्त्रीय एकल गायन, शास्त्रीय वाद्य एकल, समूह गीत, लोक आर्केष्ट्रा, हरियाणवी फोक, हरियाणा ग्रुप सोग, लोक आदिवासी नूत्य, शास्त्रीय नृत्य सहित अन्य कार्यक्रमों का अभ्यास करवाया जा रहा है। ताकि महाेत्सव में अच्छा प्रदर्शन कर सके। उन्होंने बताया कि महोत्सव को लेकर राजकीय महाविद्यालय व महिला महाविद्यालय में कमेटियां बनाई गई है, जिनकी देखरेख में विद्यार्थियों को अभ्यास करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय जोनल यूथ महोत्सव रेवाड़ी एवं महेंद्रगढ़ जिलों के 135 से अधिक महाविद्यालयों के लिए संयुक्त रूप से एक ही यूथ फेस्टिवल का आयोजन होता था। लेकिन अब शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान पहली बार आरपीएस इंजि. कॉलेज में हिस्सा लेंगे।

महोत्सव में ये कार्यक्रम होंगे शामिल:
जिले के 13 सरकारी महाविद्यालय व करीब 35 से अधिक निजी कॉलेजों के करीब दो हजार से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में 46 से अधिक प्रतियोगिता चार चरणों में करवाई जाएगी। महोत्सव में शास्त्रीय एकल गायन, शास्त्रीय वाद्य एकल, समूह गीत, लोक आर्केष्ट्रा, हरियाणवी फोक, हरियाणा ग्रुप सोग, लोक आदिवासी नूत्य, शास्त्रीय नृत्य, रचनात्मक कोरियाग्राफी, हरियाणवी सोलो डांस महिला व पुरूष, सामान्य प्रतियोगिता, भाषण, बहस, वाद-विवाद, काव्य पाठ, ऑन स्पॉट पेटिंग, पोस्टर मेकिंग, कले मॉडलिंग, रंगोली, कार्टूनिंग, हरियाणवी फैशन महिला व पुरूष, हरियाणवी कॉमेडी सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

10 से 12 नवंबर को होने वाले राजकीय महाविद्यालय जोनल यूथ महोत्सव को लेकर महाविद्यालय में विद्यार्थियों का अभ्यास करवाया जा रहा है। महाविद्यालय में कमेटियां बनाई गई है, जिनकी देखरेख में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां करवाई जा रही है। -डॉ. पूर्ण प्रभा, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़।

[ad_2]
महेंद्रगढ़ में जोनल यूथ महोत्सव को लेकर राजकीय महाविद्यालयों में विद्यार्थी कर रहे कड़ा अभ्यास

Breaking boundaries: The changing reality of Indian women’s cricket Today Sports News

Breaking boundaries: The changing reality of Indian women’s cricket Today Sports News

Sirsa News: हनुमान जी का चरित्र युवाओं के लिए राष्ट्र के प्रति सच्ची निष्ठा का रूप Latest Haryana News

Sirsa News: हनुमान जी का चरित्र युवाओं के लिए राष्ट्र के प्रति सच्ची निष्ठा का रूप Latest Haryana News