[ad_1]
{“_id”:”693a87ef6eae9b98e40ff274″,”slug”:”video-cm-flying-squad-raids-public-health-department-offices-and-boosting-stations-in-mahendragarh-uncovering-widespread-irregularities-2025-12-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महेंद्रगढ़ में जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय व बूस्टिंग स्टेशनों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, बड़े पैमाने पर अनियमितताएं उजागर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुप्त सूचनाओं के आधार पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी की टीम ने निरीक्षक सत्येंद्र की अगुवाई में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, कनीना एसडीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। टीम ने अचानक कार्रवाई करते हुए डब्लूटीपी गौशाला रोड कनीना, रेवाड़ी रोड बूस्टिंग स्टेशन, झीगावन बूस्टिंग स्टेशन और भड़फ बूस्टिंग स्टेशन सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई। अधिकांश स्थानों पर कर्मचारी गैर-हाज़िर मिले और सफाई व्यवस्था बेहद खराब पाई गई। टीम ने एक स्थान पर लीकेज पाइपलाइन से गंदा पानी सप्लाई होना भी पाया, जिसे विभागीय लापरवाही का बड़ा मामला माना जा रहा है।
एसडीओ कार्यालय पब्लिक हेल्थ कनीना के लगभग 10 महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जांच की गई, जिनमें कई अनियमितताएं सामने आई हैं। टीम इन दस्तावेजों को गहराई से खंगालकर जांच आगे बढ़ा रही है। कार्रवाई के दौरान प्रेम कुमार, एसडीओ पब्लिक हेल्थ महेंद्रगढ़, ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौके पर उपस्थित रहे।
सूत्रों के अनुसार कई कर्मचारी ऐसे पाए गए हैं जो अपनी ड्यूटी स्थल पर आते ही नहीं और उनके साथी कर्मचारी भी उनको पहचान नहीं पाए। इसके बावजूद विभागीय रिकॉर्ड में उन्हें उपस्थित दिखाकर नियमित रूप से वेतन जारी किया जा रहा था।
यह भी सामने आया कि गांवों के कुछ बूस्टिंग स्टेशन पानी सप्लाई के बजाय शराब पीने के अड्डों में तब्दील हो चुके थे, जहाँ कोई कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद नहीं पाया गया और मोटरें बाहरी व्यक्तियों द्वारा चलाई जा रही थीं।
इन गंभीर अनियमितताओं से साफ संकेत मिलता है कि एसडीओ कनीना कार्यालय की मिलीभगत के बिना इतनी बड़ी लापरवाही संभव नहीं है। टीम ने सभी मामलों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है, जिसके आधार पर जल्द ही विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। विभागीय लापरवाही से जनता की पेयजल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
झीगावन बूस्टिंग स्टेशन पर पांच कर्मचारियों की ड्यूटी है जिसमें मौके पर केवल एक ही कर्मचारी मिला। डब्लूटीपी गौशाला रोड कनीना में 5 कर्मचारियों की ड्यूटी है लेकिन हाजिर केवल दो ही मिले। रेवाड़ी रोड बूस्टिंग स्टेशन पर 6 कर्मचारियों की ड्यूटी है लेकिन हाजिर केवल दो ही मिले। वहीं एसडीओ कार्यालय में ग्रुप डी कर्मचारी गायब मिली।
करवाई के दौरान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट प्रेम सिंह एसडीओ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सीएम फ्लाइंग से इंस्पेक्टर सत्येंद्र, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र, सब इंस्पेक्टर मनोज, सब इंस्पेक्टर सुनील, एएसआई सचिन थे।
[ad_2]
महेंद्रगढ़ में जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय व बूस्टिंग स्टेशनों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, बड़े पैमाने पर अनियमितताएं उजागर


