[ad_1]
ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा सम्बंधित एआईयूटीयूसी के कनीना ब्लाक की ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारियों की बैठक सुभाष पार्क कनीना में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान पवन कुमार ने की। ज्ञापन एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत को सौंपा।
एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सुबे सिंह ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है। ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी घोषित किया जाए। न्यूनतम वेतन रूपए 28000 लागू किया जाए। गोमला गांव के डेढ़ वर्ष पहले हटाए सफ़ाई कर्मचारी को बहाल किया जाए। इएसआई कार्ड जारी किए जाए। वर्दी भत्ता 2025 जारी किया जाए। औजार की राशि 2000 और धुलाई भत्ता 1000 किया जाए। स्वचालित वाहन उपलब्ध कराए जाएं। वेतन हर माह की पहली तारीख को दिया जाए। सरपंचों का अनावश्यक हस्तक्षेप बन्द किया जाए। ई-रिक्शा की बैटरी चार्जर निशुल्क उपलब्ध करवाए जाए। ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारियों की मांगों को हासिल करने के लिए भावी आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़ चढ़ कर आंदोलन में शामिल होने की अपील की। इसके बाद कनीना ब्लाक की नई कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें कनीना ब्लाक के
प्रधान दीपक व उप प्रधान पवन कुमार, सचिव दिनेश, संगठन सचिव विजय पाल, कैशियर अनूप को सर्वसम्मति से चुना गया।
[ad_2]
महेंद्रगढ़ में ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने किया विरोध प्रदर्शन