in

महेंद्रगढ़ में गोवर्धन पर्व पर क्षेत्र में मंदिरों में वितरण किया अन्नकूट का प्रसाद haryanacircle.com

महेंद्रगढ़ में गोवर्धन पर्व पर क्षेत्र में मंदिरों में वितरण किया अन्नकूट का प्रसाद  haryanacircle.com

[ad_1]


क्षेत्र में गोवर्धन पूजा पर्व विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट के प्रसाद का वितरण किया गया। कनीना श्री सीताराम शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, ठाकुर जी महाराज मंदिर, खाटू श्याम मंदिर सहित अनेक मंदिरों में विशेष सजावट और प्रसाद वितरण किया गया। पुरानी परंपरा के अनुरूप गोवर्धन पूजा के दिन मंदिरों में अन्नकूट प्रसाद तैयार किया जाता है और भक्तों को बड़े ही स्नेहपूर्वक परोसा जाता है।

इस दौरान श्रद्धालु मंदिरों में आकर भगवान श्रीकृष्ण के गोवर्धन पर्वत उठाने की लीलाओं का स्मरण करते हैं और पूजा अर्चना करते हैं।
पंडित सचिन शर्मा ने बताया कि कनीना में गोवर्धन पूजा का यह पर्व अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस दिन भक्तजन प्रसाद बनाकर सबको वितरित करते हैं।

लोग बैठकर पंगत (पंक्ति) में प्रसाद ग्रहण करते हैं, जिससे आपसी प्रेम, एकता और सेवा भावना का संदेश मिलता है। कनीना और आसपास के 25 गांवों से श्रद्धालु पहुंचते हैं, जो मंदिरों में दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते हैं। यह आयोजन सामाजिक सौहार्द और धार्मिक आस्था का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है।

शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भक्त समितियों ने व्यवस्था, सजावट और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी संभाली है। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं भी इस पावन पर्व पर सेवा और सहयोग में जुटी हुई हैं।

[ad_2]
महेंद्रगढ़ में गोवर्धन पर्व पर क्षेत्र में मंदिरों में वितरण किया अन्नकूट का प्रसाद

Gurugram News: कार की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड गंभीर  Latest Haryana News

Gurugram News: कार की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड गंभीर Latest Haryana News

Indian embassy in Kabul will help ‘regional peace’: Taliban spokesperson Suhail Shaheen Today World News

Indian embassy in Kabul will help ‘regional peace’: Taliban spokesperson Suhail Shaheen Today World News