{“_id”:”693bf27a0736f644720dd957″,”slug”:”video-a-cow-shelter-in-mahendragarh-received-a-grant-of-rs-51000-for-the-construction-of-a-cattle-grazing-trough-2025-12-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महेंद्रगढ़ में गोवंश के चरने के लिए खोर निर्माण के लिए गोशाला को मिला 51 हजार रुपये का सहयोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कस्बा स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में शुक्रवार को कमलेश कुमार बवानियां, ओम प्रकाश लिसानियां, योगेश कुमार, राकेश कुमार और तेजराम ने मिलकर खुरली के निर्माण के लिए 51 हजार रुपये गोशाला को भेंट किए हैं। गोशाला प्रधान भगत सिंह यादव ने बताया कि गोशाला को क्षेत्रवासियों से निरंतर सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि गायों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने में स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है और इस प्रकार का सामूहिक योगदान समाज को प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि गोचारण के लिए खोर निर्माण से गौशाला में चारे की उपलब्धता और प्रबंधन अधिक सुदृढ़ होगा।
इससे गोवंश की देखभाल और भी बेहतर तरीके से की जा सकेगी। इस दौरान रविंद्र बंसल, मोहन सिंह, अशोक पैकन, सुशील, रामप्रताप मास्टर, कृष्ण सिंह सचिव, रामपाल, दिलावर बाबू, बलवान आर्य, कृष्ण प्रकाश, हरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
महेंद्रगढ़ में गोवंश के चरने के लिए खोर निर्माण के लिए गोशाला को मिला 51 हजार रुपये का सहयोग