in

महेंद्रगढ़ में खटीकान मोहल्ल से चोरी मामले में एक माह बाद चार आरोपी गिरफ्तार, नकदी व जेवर बरामद haryanacircle.com

महेंद्रगढ़ में खटीकान मोहल्ल से चोरी मामले में एक माह बाद चार आरोपी गिरफ्तार, नकदी व जेवर बरामद  haryanacircle.com

[ad_1]


शहर के खटीकान मोहल्ला में हुई चोरी वारदात मामले की गुत्थी आखिर एक माह बाद पुलिस ने सुलझा ली है। इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने चोरी की गई 432 ग्राम चांदी और आर्टिफिशियल गहने व नकदी भी बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान मोहित, आदित्य व हेमंत निवासी महेंद्रगढ़ व पंजाब के तलवंडी साबौ जिला मानसा निवासी से कुलविंदर के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी किए गए गहने पंजाब के तलवंडी साबौ जिला मानसा निवासी कुलविंदर को बेचे थे। इस मामले में पुलिस ने 30 अक्टूबर को आरोपी मोहित, आदित्य व 31 अक्टूबर को आरोपी हेमंत को महेंद्रगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ में चोरी का सामान बेचने का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपियों से 15 हजार की नकदी बरामद की। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक नवंबर को पंजाब के तलवंडी साबौ (जिला मानसा) से कुलविंदर को भी गिरफ्तार किया। कुलविंदर ने तीनों आरोपियों से चोरी का सामान खरीदा था। इसके पास से पुलिस ने चांदी और 20 हजार रुपये बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने दो चांदी के कड़े और अन्य आर्टिफिशियल गहने भी बरामद किए हैं।

यह था मामला:
शिकायतकर्ता माया देवी ने शहर थाना पुलिस को गत 25 सितंबर को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि 24 व 25 सितंबर की रात को अज्ञात चोर उसके मकान के पीछे से दीवार फांद कर घर में घुस गए और कमरे का ताला तोड़ कर लोहे के बक्से से सामान चोरी कर ले गए। जब उन्होंने सामान की जांच की तो बक्से में सोने-चांदी के जेवरात व रुपये चोरी मिले। इस मामले में मोहल्लावासियों की ओर से पंचायत भी की गई थी। इस पंचायत में पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया था।

चांदी के गहनों को गलाकर बनाए थे चांदी के सिक्के:
पुलिस टीम ने तुरंत तलवंडी साबो जाकर छापेमारी की और कुलविंदर सिंह सुनार को भी काबू किया। जांच में पता चला कि चोरी के चांदी के गहनों को कुलविंदर ने ही गलाकर चांदी के सिक्कों में बदल दिया था। पुलिस ने उन सभी सिक्कों को बरामद कर लिया। बरामदगी में कुल चार सौ बत्तीस ग्राम चांदी, दो चांदी के कड़े, व नकद और एक सोने की अंगूठी शामिल है। इसके अलावा दो सोने की अंगूठियां भी दिल्ली के चोर बाजार में बेची गई थीं, जिनकी बिक्री राशि पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मोहित की बुआ तलवंडी साबो में रहती हैं, जिनके घर पर चोरी के दो चांदी के कड़े छिपाकर रखे गए थे। वहां से भी बरामदगी की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से एक हार, एक मंगलसूत्र, एक लॉकेट, एक जोड़ी झुमके और एक कान की झुमकी जैसी आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी बरामद की गई है, जिन्हें सोने के रूप में दिखाकर बेचने का प्रयास किया जा रहा था।

शहर निवासी एक महिला की शिकायत पर गत 25 सितंबर को मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी किए गए सामान व नकदी की बरामदी कर ली गई है। आरोपियों से रिमांड के दौरान पंजाब के तलवंडी साबो जिला मानसा निवासी एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। – पवन कुमार, थाना प्रभारी शहर महेंद्रगढ़।

[ad_2]
महेंद्रगढ़ में खटीकान मोहल्ल से चोरी मामले में एक माह बाद चार आरोपी गिरफ्तार, नकदी व जेवर बरामद

Kurukshetra News: प्रकाशोत्सव पर सजाया गया नगर कीर्तन, श्री गुरुदेव निवास कुटिया में हुआ भव्य स्वागत Latest Haryana News

Kurukshetra News: प्रकाशोत्सव पर सजाया गया नगर कीर्तन, श्री गुरुदेव निवास कुटिया में हुआ भव्य स्वागत Latest Haryana News

टेस्ला की ड्राइवरलेस कार पहुंची गुरुग्राम:  फिलहाल इसको सरकार की मंजूरी नहीं, अभी सिर्फ बुकिंग होगी, 1 महीने में डिलीवरी मिलेगी – gurugram News Chandigarh News Updates

टेस्ला की ड्राइवरलेस कार पहुंची गुरुग्राम: फिलहाल इसको सरकार की मंजूरी नहीं, अभी सिर्फ बुकिंग होगी, 1 महीने में डिलीवरी मिलेगी – gurugram News Chandigarh News Updates