[ad_1]
गांव ऊंची भांडोर व जासावास स्थिति छह खाद-बीज बिक्री की दुकानों से कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने छापा मारकर खाद-बीज की गुणवत्ता जांच के लिए छह सैंपल लिए। टीम जब सैंपल लेने पहुंची तो कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के शटर डाउन कर गायब हो गए। शुक्रवार को उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. अजय यादव के नेतृत्व में संजय यादव गुण नियंत्रण अधिकारी नारनौल की टीम गांवों के खाद-बीज बिक्री की दुकानों पर पहुंची।
उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. अजय यादव ने बताया कि गांव ऊंची भांडोर व जासावास गांवों में स्थित विभिन्न दुकानों से फर्टिलाइजर खाद के छह सैंपल लिए हैं। सैंपल को गुण नियंत्रण जांच प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।
कोई भी सैंपल फैल पाया जाता है तो विभागीय नियमानुसार संबंधित विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डॉ. अजय यादव ने खाद-बीज दुकान संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि खाद व बीज की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। कोई भी दुकानदार नियमों की अनदेखी करता पाया गया तो उसके खिलाफ शख्त विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
महेंद्रगढ़ में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने छह दुकानों से लिए खाद के सैंपल