[ad_1]
राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को सुबह नौ बजे शुरू हुए वार्षिक समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 160 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। महाविद्यालय के ऑडोटोरियम में आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह के प्रथम चरण में कालेज के प्रतिभाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्राचार्या डॉ. पूर्णप्रभा ने महाविद्यालय एवं विद्यार्थियों की उपलब्धियों से अवगत कराया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक कंवर सिंह यादव द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन कुमार शर्मा ने की। छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में खूब तालियां बटोरी। वार्षिक समारोह के दौरान महाविद्यालय के 300 से अधिक विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
[ad_2]
महेंद्रगढ़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 160 प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान, राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक समारोह आयोजित