in

महेंद्रगढ़: महाविद्यालय में मिले अव्यवस्थित बैंच, छत से लटकते मिले तार, आईजीयू की टीम ने दिए सुधार के निर्देश haryanacircle.com

महेंद्रगढ़: महाविद्यालय में मिले अव्यवस्थित बैंच, छत से लटकते मिले तार, आईजीयू की टीम ने दिए सुधार के निर्देश  haryanacircle.com

[ad_1]


शहर स्थित राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान भवन की स्थिति जर्जर मिली जबकि कक्षाओं में भी डेस्क अव्यवस्थित मिले। इसके बाद छात्र व छात्राओं ने भी अपनी समस्याएं टीम के सामने रखी। अव्यवस्थित बैंच एवं छत से लटकते तारों व अन्य खामियों को देखकर टीम की ओर से जिम्मेदारों को व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देश भी दिए गए।

बता दें कि आईजीयू से प्रो. डॉ. संजय हुड्डा, डॉ. महावीर सिंह बड़क, डॉ. मोनिका यादव सदस्य टीम में शामिल रहे। टीम ने निरीक्षण की शुरुआत अकाउंट कक्ष से की। इसके बाद कॉमर्स विभाग कार्यालय में पहुंचे और यहां पर फर्नीचर की कमी बताई। इसके बाद टीम बीए प्रथम वर्ष की कक्षा में पहुंची। यहां पर टीम को बैंच अव्यवस्थित मिले और इन पर धूल जमीं हुई पाई गई। इनको दुरुस्त कराने के लिए टीम ने निर्देश दिए। इसके बाद टीम ने विद्यार्थियों से बातचीत की, लेकिन विद्यार्थियों ने चुपी साधे रखी। इस कक्ष में रोशनी की सुविधा पर्याप्त नहीं मिली और इस पर गौर करने के लिए कहा गया। अगली कक्षा में विद्यार्थियों ने टीम के समक्ष कॉलेज में पानी की शुद्धता, शौचालय में उचित सफाई और यातायात के लिए बस सुविधा की मांग रखी। टीम की ओर से पूरे प्रांगण का निरीक्षण किया गया और संस्थान में मिली खामियों की रिपोर्ट तैयार कर विवि में भेजा गया। साथ ही संस्थान प्राचार्य को भी नए सत्र से पहले खामियां ठीक करवाने के निर्देश दिए।

[ad_2]
महेंद्रगढ़: महाविद्यालय में मिले अव्यवस्थित बैंच, छत से लटकते मिले तार, आईजीयू की टीम ने दिए सुधार के निर्देश

Ambala News: पीलिया की आहट पर सतर्क हुए विभाग, टीमें की तैनात Latest Haryana News

Ambala News: पीलिया की आहट पर सतर्क हुए विभाग, टीमें की तैनात Latest Haryana News

19 सेकेंड में 19 बार कुल्हाड़ी से वार: अभिषेक को पहले कार से मारी टक्कर, फिर बदमाशों ने बेरहमी से मारा; Video  Latest Haryana News

19 सेकेंड में 19 बार कुल्हाड़ी से वार: अभिषेक को पहले कार से मारी टक्कर, फिर बदमाशों ने बेरहमी से मारा; Video Latest Haryana News