{“_id”:”68f77a61f8b382c7880f75b6″,”slug”:”video-people-protested-due-to-teachers-not-arriving-on-time-2025-10-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महेंद्रगढ़: भौड़ी स्कूल में समय पर शिक्षकों के ना पहुंचने से ग्रामीणों ने जड़ा ताला, किया प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नारनौल के राजकीय प्राथमिक पाठशाला भौड़ी में शिक्षकों के समय पर नहीं पहुंचने पर मंगलवार को ग्रामीणों व अभिभावकों ने मुख्य द्वार के गेट पर ताला जड़कर दो घंटे प्रदर्शन किया। इससे पहले शनिवार को भी ग्रामीणों ने समय पर शिक्षक नहीं आने पर विरोध जताया था। मंगलवार को ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही बीईओ मुकेश कुमार व क्लस्टर हेड मौके पर पहुंचे और लापरवाही बरतने वाले अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलवाया। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
गांव के सरपंच प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, पूर्व सरपंच जगमोहन, नंबरदार रामनिवास, सतीश कुमार, विनोद पंच, संजय कुमार, मनसुख साहब, दीपक, राजू पंच, रामनिवास चौहान आदि ने बताया कि अध्यापक सामान्य दिनों में भी बहुत कम कक्षा में आते हैं। जब आते हैं तो कुछ देर बैठकर चले जाते हैं, जिससे पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल में 45 से अधिक विद्यार्थी और दो अध्यापक हैं।
[ad_2]
महेंद्रगढ़: भौड़ी स्कूल में समय पर शिक्षकों के ना पहुंचने से ग्रामीणों ने जड़ा ताला, किया प्रदर्शन