[ad_1]
सिंघाना रोड स्थित बिजली निगम सर्कल कार्यालय में 13वीं बिजली अदालत का आयोजन किया गया। बिजली अदालत में जिलेभर से 27 उपभोक्ताओं ने सुपरिटेंडेंट रहीश यादव के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई। सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली बिल से संबंधित रहीं, जिसमें से 7 शिकायतों का सरचार्ज माफी योजना के तहत किस्त बनाकर मौके पर ही समाधान कर दिया गया। वहीं, बिजली बिल से संबंधित अन्य शिकायतों में कुछ उपभोक्ताओं ने उपयोग से अधिक बिजली बिल की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद अधिकारियों को बिल का निरीक्षण करने और त्रुटि पाए जाने पर उसे ठीक करने के आदेश दिए। सुपरिटेंडेंट रहीश यादव ने बताया कि जो उपभोक्ता केवल एवरेज बिल जमा कर रहे थे, इस बार उच्च विभाग के आदेशानुसार बकाया बिल जोड़ कर बिजली बिल जारी किए गए हैं। अगर किसी उपभोक्ता के बिजली बिल में खामियां पाई जाती हैं तो उसे दुरुस्त किया जाएगा।
[ad_2]
महेंद्रगढ़: बिजली अदालत में 27 उपभोक्ताओं ने दर्ज करवाई शिकायत


