in

महेंद्रगढ़ बस हादसा: मृतकों के परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर रोड किया जाम, उच्च स्तरीय जांच के लिए की मांग Latest Haryana News

महेंद्रगढ़ बस हादसा: मृतकों के परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर रोड किया जाम, उच्च स्तरीय जांच के लिए की मांग  Latest Haryana News



प्रदर्शन करते लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


महेंद्रगढ़ गत अप्रैल माह में उन्हाणी के पास हुए दर्दनाक हादसे में मृतक छह बच्चों व परिजनों व क्षेत्र के लोगों ने न्याय की मांग को लेकर शनिवार को 11 बजे लघु सचिवालय के बाहर महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने गत 11 अप्रैल को हुए बस हादसे की हाई कोर्ट से जांच की मांग, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, मृतक बच्चों की याद में स्मारक स्थल, मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता, गंभीर रूप से घायल बच्चों को निशुल्क उपचार, स्कूल की मान्यता रद्द करने, मेडिकल अनफिट बच्चों को भविष्य में सरकारी नौकरी सहित अन्य प्रकार की मांग उठाई। जाम के कारण महेंद्रगढ़-रेवाड़ी मार्ग व कनीना से कोसली रोड पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर शहर थाना व सदर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए।

Trending Videos

बता दें कि गत 11 अप्रैल को शराब के नशे में बस चालक की लापरवाही के कारण गांव उन्हाणी के पास हैफेड गोदाम के पास बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण हुए हादसे में कुल 34 बच्चे घायल हुए थे जिनमें से छह बच्चों की मौत हो गई थी। हालांकि पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक, स्कूल संचालक, स्कूल प्राचार्य सहित सभी आरोपियों को काबू कर लिया था।

लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई है। जबकि आरोपियों में से अधिकांश को जमानत दे दी गई है। जीएल पब्लिक स्कूल में अभी भी कक्षाएं चल रही हैं लेकिन इसकी मान्यता रद्द नहीं की गई है। वहीं मृतक बच्चों के परिजनों का कहना है कि हादसे के समय आचार संहित का बहाना बनाकर सरकार ने उन्हें किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दिया। कुछ माता-पिता ने तो अपने दोनों बच्चों को खो दिया। अब उनका बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा। जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी अब आंदोलन जारी रखा जाएगा। मुख्य रूप से संदीप यादव, खेड़ी गांव के सरपंच पंकज सिंह तंवर, महिपाल नंबरदार, करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट मंदीप सिंह खेड़ी-तलवाना सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। रोड जाम की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया।


महेंद्रगढ़ बस हादसा: मृतकों के परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर रोड किया जाम, उच्च स्तरीय जांच के लिए की मांग

VIDEO : महेंद्रगढ़ बस हादसे में मृतकों के परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड किया जाम  Latest Haryana News

VIDEO : महेंद्रगढ़ बस हादसे में मृतकों के परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड किया जाम Latest Haryana News

Donald Trump ropes in Tulsi Gabbard to prepare for debate with Kamala Harris Today World News

Donald Trump ropes in Tulsi Gabbard to prepare for debate with Kamala Harris Today World News